Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर: जनता के उम्‍मीदो पर खरी उतरी है भाजपा सरकार- डॉ. राकेश त्रिवेदी

गाजीपुर: जनता के उम्‍मीदो पर खरी उतरी है भाजपा सरकार- डॉ. राकेश त्रिवेदी

गाजीपुर। भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय की अध्यक्षता में जिला कार्यालय, छावनी लाइन पर वर्तमान जिला पदाधिकारियों, मोर्चा अध्यक्षों, मंडल अध्यक्षों तथा,शोसल मीडिया के कार्यकर्ताओं की प्रथम बैठक हुई। बैठक को बर्चुवल रुप से सम्बोधित करते हुए जिला प्रभारी डा राकेश त्रिवेदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में चल रही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार जनता के हर उम्मीदो पर खरी है। उन्होंने उ प्र सरकार द्वारा सेवा, सुरक्षा, सुशासन नीति के लगातार आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 25,26,27 मार्च को जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में भागीदारी  तथा 28,29,30 मार्च को सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने संगठन की पहली बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि पूर्व की सरकारों के भाई भतीजावाद, भ्रष्टाचार, गुंडाराज ने देश व प्रदेश को बहुत पीछे धकेल दिया था। लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में जो काम देश प्रदेश में हुआ उससे आज भारत विश्व की तीसरी महाशक्ति बनने की ओर तेज गति से अग्रसर है। जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने 28,29,30 मार्च को सरकार की योजनाओं तथा कार्यो को लेकर व्यापक संपर्क अभियान में घर घर पहुंचने, सरकार की योजनाओं के लाभार्थियो से मिलने का आह्वान किया। उन्होंने संगठन द्वारा जिला,मंडल, शक्ति केन्द्र तथा बूथ स्तर पर होने वाले सभी कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा किया तथा बुथ स्तर पर 30 मार्च को प्रधानमंत्री जी के मन की बात,6 अप्रैल को पार्टी के स्थापना दिवस तथा 14 अप्रैल को बाबा साहब डा भीमराव अम्बेडकर जयंती पर होने वाले कार्यक्रम मे सक्रिय भागीदारी के निर्वहन को कहा। निवर्तमान जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने कहा कि संगठन के सक्रिय तथा जिम्मेदार कार्यकर्ताओं के उपर ही कार्यो तथा कार्यक्रमों के सफलता का बोझ होता है। बैठक का संचालन जिला महामंत्री प्रवीण सिंह ने किया। इससे पहले माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों, सदस्यों ने जिला कार्यालय पर नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय का अंग वस्त्र, माल्यार्पण व पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला महामंत्री दयाशंकर पांडेय, अवधेश राजभर, राजेश राजभर, अच्छेलाल गुप्ता, ओमप्रकाश राम, अखिलेश सिंह ,अखिलेश राय, श्याम राज तिवारी, सरोज मिश्रा, लालसा भारद्वाज, साधना राय, शशिकांत शर्मा, रविंद्र राय, सचिन कनौजिया, आलोक शर्मा,सुरेश बिन्द,धनेश्वर बिन्द, विष्णु प्रताप सिंह, अनिल राजभर, विश्व प्रकाश अकेला, शैलेश राम, पंचदेव गौड़, सहित सभी मंडल अध्यक्ष तथा सोशल मीडिया कार्यकर्ता उपस्थित थे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

मुख्यमंत्री आवास योजना में गाजीपुर जिले को मिला पांचवां स्थान

गाजीपुर। परियोजना निदेशक राजेश यादव ने बताया कि जनपद गाजीपुर प्रदेश में मुख्यमंत्री आवास योजना …