गाजीपुर। विधानसभा क्षेत्र जहूराबाद के बाराचवर ब्लॉक में विभिन्न स्थानों पर एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रविवार को विकास कार्यों का लोकार्पण करते हुए जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने सरकार की प्राथमिकताओं के आधार पर कार्य करने के निर्देश दिए। विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल सबसे पहले उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं संग जन संवाद किया और विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया। इसके बाद काफिला गौर तियरा गांव पहुंचा जहां विधायक निधि से बने सी सी रोड़ का लोकार्पण किया , इस आयोजन पर प्रधान दीपक तिवारी ने उनका आभार प्रकट किया तत्पश्चात बरेजी गांव पहुंच कर वहां विधायक निधि से बने इंटरलॉकिंग का लोकार्पण किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजन पर प्रधान राजनेत राजभर ने उनका आभार जताया। इसके बाद गौसलपुर, पैकवली, अमवा गांव में प्रवेश द्वार का लोकार्पण किया गया। इस आयोजन में प्रधानगण/ग्राम प्रधान प्रतिनिधियों(राजेश सिंह , धन्नू सिंह) ने उनका स्वागत और अभिनंदन किया। शाम करीब 4:30 बजे काफिला बाराचवर ब्लॉक पहुंचा, जहां उन्होंने विवाह गृह का लोकार्पण किया और जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता दे रही है और जनता की समस्याओं को जल्द से जल्द हल करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और अपने क्षेत्र के विकास में सहयोग करें। एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास योजनाएं ग्रामीण क्षेत्रों की प्रगति में सहायक सिद्ध हो रही हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं के क्षेत्र में सरकार का ध्यान केंद्रित है, जिससे आम जनता को बेहतर जीवन स्तर मिल सके। उन्होंने उपस्थित जनता से आग्रह किया कि वे सरकार की नीतियों का समर्थन करें और विकास कार्यों में सहयोग करें, सरकार द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यों का उद्देश्य जनता के जीवन स्तर को ऊंचा उठाना है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बनाई जा रही योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का कार्य हम सभी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं और अपने क्षेत्र के विकास में योगदान दें। अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवार अन्य अधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख बाराचवर विजेंद्र सिंह, ब्लॉक प्रमुख विरनों, ब्लॉक प्रमुख कासिमाबाद, दिनेश वर्मा,प्रधान गौर तियरा,प्रधान दहेंदू,प्रधान बरेजी,प्रधान अमवा,प्रधान गौसलपुर, प्रधान करीमुद्दीनपुर,प्रधान पातेपुर,आदि ग्राम- प्रधानगण , क्षेत्र पंचायत सदस्यगण एवं कार्यकर्तागण उपस्थित थे।