Breaking News
Home / खेल / जनपद में पहली बार सनबीम स्कूल गाजीपुर में हुआ तीरंदाजी, शूटिंग, टेबल टेनिस खेल का शुभारंभ

जनपद में पहली बार सनबीम स्कूल गाजीपुर में हुआ तीरंदाजी, शूटिंग, टेबल टेनिस खेल का शुभारंभ

गाजीपुर। अपार हर्ष के साथ सूचित किया जा रहा है कि जनपद में पहली बार नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय सनबीम स्कूल महाराजगंज गाजीपुर में तीरंदाजी का उद्घाटन हुआ। तथा साथ ही साथ शूटिंग टेबल टेनिस का भी शुरूआत किया गया। जिसमें विद्यालय के निदेशक नवीन सिंह जी ने जनपद में पहली बार तीरंदाजी खेल को अपने विद्यालय में शुरू कराकर जनपद के बच्चों में कौशल विकास को लेकर एक अनोखी मिसाल पेश की है जैसा कि पता है तीरंदाज़ी सबसे पुराने खेलों में से एक है जो आज भी काफ़ी लोकप्रिय खेल है। इसके तार सभ्यता के विकास से भी काफ़ी क़रीब से जुड़े हैं। धनुष और तीर के इस्तेमाल से खेले जाने वाले इस खेल का इतिहास हज़ारों साल पुराना है। एक सांस्कृतिक प्रगति के रूप में यह आग की खोज और पहिए के आविष्कार की तरह ही माना जाता था। विद्यालय का यह योगदान जिले के हर क्षेत्र के बच्चों के लिए फायदेमंद साबित होगा। ऐसा जिले में पहली बार हुआ है जो तीरंदाजी खेल किसी विद्यालय में हुयी हो सनबीम विद्यालय जो कि शिक्षा ही नही बल्कि बच्चों के कौशल विकास में जो भी उचित है उस कार्य को प्राथमिकता देकर करवाने का कार्य करता है जिससे बच्चों के विकास को एक नई दिशा प्रदान करने में सहायता प्रदान करता है। प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना कुमारी ने बताया कि इस खेल को शुरू कराने का मकसद बच्चों के शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक और एकाग्रता में विकास को एक नई उर्जा प्रदान करना। विद्यालय के निदेशक नवीन सिंह जी ने कहा कि हमारा विद्यालय इस तरह के तमाम उन कार्यो को बच्चों से जोड़ेगा जो उनके विकास में सहायक हो उन्होनें कहा कि हम इसके लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहेगे कि हमारे स्कूल के बच्चों को हर उस प्रकार की शिक्षा मिले जो उनके विकास में सहायक सिद्ध हो सके जो अपने स्कूल अपने माता पिता और क्षेत्र का नाम रोशन कर सके। इस मौके पर विद्यालय के चेयरमैन केपी सिंह, वाइस चेयरमैन शोभा सिंह, निदेशक नवीन सिंह, प्रवीण सिंह, स्मिता सिंह विद्यालय की प्रधानाचार्या अर्चना कुमारी के साथ विद्यालय के समस्त इंचार्ज और समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

डा. संतोष कुमार सिह उप पुलिस महानिरीक्षक रायपुर हुए सम्मानित

गाजीपुर। डा० संतोष कुमार सिह उप पुलिस महानिरीक्षक रायपुर के प्रथम बार गृह क्षेत्र मे …