गाजीपुर। प्रदेश सरकार के सेवा सुरक्षा व सुशासन की नीति के 08 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जनपद गाजीपुर में दिनांक 25 मार्च, से 27 मार्च, 2025 तक समस्त विभाग की सम्पूर्ण योजनाये एवं सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की व्यापक प्रचार प्रसार/प्रदर्शनी लगाने एवं तैयारियों के के सम्बन्ध में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने कलेक्टेªट सभागार में जनपद के समस्त अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न की। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने सरकार के 08 वर्ष पूर्ण होने पर सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओ एवं उपलब्धियों को जनपद में 03 दिवसीय मेला एवं गोष्ठी/कवि सम्मेलन/लोक संगीत/प्रचार सम्बन्धी नुक्कड नाटक कार्यक्रम आयोजित होने के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी। चर्चा के दौरान बताया कि उक्त आयोजित कार्यक्रम/प्रदर्शनी में सभी विभागाध्यक्ष अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करेगे। कार्यक्रम में विभिन्न केन्द्रीय योजनाओं यथा प्रधानमंत्री किसान निधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, गेहूॅ खरीद योजना आदि के सम्बन्ध में जनसामान्य को जानकारी दी जानी है, इसके अलावा जनपद में प्राप्त विनिवेश व विशेष उपलबिया यथा मेडिकल कॉलेज, ओडी ओपी में निर्यात के ऑकड़े का प्रचार, आदि की जानकारी आमजन मानस को जानकारी दी जायेगी। जिलाधिकारी ने समस्त सम्बन्धित अधिकारियों का निर्देशित किया कि यह तीन दिवसीय मेला/प्रदर्शनी आयोजित किया जाना है, जिसमें योजनाओं एंव परियोजनाओं से सम्बन्धित समस्त योजनाओं की जानकारी अपने स्टाल एवं एल0ई0डी के माध्यम से दिया जायेगा। जिस सम्बन्ध में पहले भव्य तैयारिया कर ले तथा यह सुनिश्चित कर ले कि कार्यक्रम सरकार के 08 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओ एवं परियोजनाओ उपब्धियों की जानकारी एवं व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ आमजनमानस को जनाकारी दिया जाना है। जिससे लाभार्थी लाभ भरक योजनाओं से लाभ प्राप्त कर सके।
