गाजीपुर। वरिष्ठ कोषाधिकारी उमेश कुमार उपाध्याय ने सूचित किया है कि दिनांक-30.03.2025 को रविवार व दिनांक-31.03.2025 को ईद-उल-फितर का त्यौहार होने के कारण क्रमशः साप्ताहिक व सार्वजनिक अवकाश है। चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 समाप्ति की ओर है, जिसके कारण दिनांक-31.03.2025 को अत्यधिक शासकीय लेन-देन होना स्वाभविक हैं, अतएवं जनपद के समस्त शासकीय कार्य करने वाली बैंक शाखाओं को दिनांक 30.03.2024 दिन रविवार व दिनांक-31.03.2025 को ईद-उल-फितर त्यौहार को खोलना सुनिश्चित करते हुए राज्य सरकार के लेन-देन से संबधित कार्य का संपादन किया जाना व राजकीय लेखा अगले कार्य दिवस में कोषागार को प्रेषित किया जाना आवश्यक हैं। उन्होने बताया कि दिनांक 30.03.2024 दिन रविवार व दिनांक-31.03.2025 को ईद-उल-फितर त्यौहार को देखते भारतीय स्टेट बैंक, शाखा गाजीपुर, सैदपुर, जमानियां, मुहम्मदाबाद, तथा युनियन बैंक आफ इण्डिया शाखा जखनियां व कोषागार कार्यालय सामान्य कार्यदिवस के भॉति खुले रहेगें। दिनांक-31.03.2025 को शासकीय लेन-देन करने वाले बैंक रात्रि 10 बजे तक सरकारी भुगतान एवं राजस्व प्राप्तियों के लिये खुला रखा जाये। साथ ही साथ राजकीय लेन-देन से संबधित सूचना व लेखा समय से शासन व महालेखाकार उ०प्र० को प्रेषित किया जाने हेतु प्रत्येक दशा में राज्य सरकार के लेन-देन से संबधित लेखा अगले कार्य दिवस में कोषागार को प्रेषित करना सुनिश्चित करें।
