गाजीपुर। यूपी बोर्ड की परीक्षा सकुशल संपन्न हो गयी। अब 19 मार्च को पांच मूल्यांकन केंद्रों पर कापियां जांची जायेंगी। जिला विद्यालय निरीक्षक भाष्कर मिश्रा ने पूर्वांचल न्यूज डाट काम को बताया कि हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं सकुशल संपन्न हो गयी। जनपद के पांच मूल्यांकन केंद्रों पर 19 मार्च से कापियां जांची जायेंगी। इसके लिए 17 मार्च को शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जायेगी।
