गाजीपुर। कृषि विज्ञान केंद्र, आँकुसपुर गाज़ीपुर में आज वैज्ञानिक सलाहकार समिति की 5 वीं बैठक आयोजित की गई। यह बैठक कृषि विज्ञान केंद्र पर प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है जिसमें जिला स्तरीय कृषि एवं पशुपालन से जुड़े अधिकारी एवं प्रगतिशील कृषक समिति के सदस्य होते हैं बैठक का उद्देश्य केंद्र पर एवं कृषकों के प्रक्षेत्र पर किए गये कार्य एवं आगामी माह में किये जाने वाले कार्यों को वैज्ञानिकों द्वारा प्रस्तुत किया जाता है जिसमें समिति के सदस्य उसमें अपना बहुमूल्य सुझाव देते हैं कि कृषकों की उन्नति के लिए क्या कार्य किए जाएं। इस बैठक में कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ नरेंद्र रघुवंशी वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष के.वी.के. चंदौली रहे उन्होंने जिला में अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर कार्य करने की सलाह दी बैठक में जिला स्तरीय अधिकारी उपनिदेशक कृषि, केवीके पी जी कालेज के अध्यक्ष, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी , जिला उद्यान अधिकारी , जिला गन्ना विकास अधिकारी ,सहायक निदेशक मत्स्य आदि उपस्थित रहे उनकी उपस्थिति में केंद्र के प्रभारी अधिकारी एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. जे पी सिंह ने मार्च 2024 से फरवरी 2025 तक केंद्र पर एवं कृषकों के प्रक्षेत्र पर हुए प्रशिक्षण प्रदर्शन एवं प्रसार कार्यक्रमों का विस्तृत रूप से चर्चा की इसी के साथ केंद्र के वैज्ञानिक डा.ए के सिंह ने पशुपालन,डॉ.नरेंद्र प्रताप ने बीज उत्पादन , डॉ शशांक सिंह ने उद्यान एवं डॉ. पंकज कुमार ने कृषि अभियंत्रण में अपने किए गए कार्यों को समिति के सम्मुख प्रस्तुत किया एवं आगामी माह में किए जाने वाले कार्यों की योजना रूपरेखा रखी जिसे जनपद से आए हुए विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने वैज्ञानिकों को कृषकों को अधिक से अधिक लाभ कैसे पहुंचे इसके लिए अपने अमूल्य सुझाव दिए एवं वैज्ञानिकों द्वारा किए जाने वाले आगामी कार्यों के बारे में वैज्ञानिकों को सुझाव दिया बैठक मे प्रगतिशील कृषक डा राम कुमार राय भावरकोल, श्री तेज बहादुर सिंह ऑकुशपुर, जितेंद्र नाथ राय भांवरकोल, अमितेंद्र सिंह भदौरा, अविनाश राय कासिमाबाद, ज्ञानेंद्र राय रेवतीपुर ,विश्व केतु सिंह करंडा, मृत्युंजय सिंह सदर ब्लाक आदि उपस्थित रहे कृषक जो कि समिति के सदस्य भी है अपने-अपने ब्लॉकों में क्या-क्या कार्य किए जाने हैं इसके लिए वैज्ञानिकों से आग्रह कियाएवं अपने सुझाव भी दिये जिसे सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से मान लिया।
