Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / जखनियां ब्‍लाक प्रमुख प्रतिनिधि ने शुद्ध पेयजल के लिए आधा दर्जन सार्वजनिक स्‍थलों पर लगावाया ऑर ओ मशीन

जखनियां ब्‍लाक प्रमुख प्रतिनिधि ने शुद्ध पेयजल के लिए आधा दर्जन सार्वजनिक स्‍थलों पर लगावाया ऑर ओ मशीन

गाजीपुर । स्थानीय विकासखंड के अंतर्गत ब्लॉक प्रमुख इंदु देवी के प्रतिनिधि सत्येंद्र प्रताप सिंह ने जनहित के लिए शुद्ध पेयजल मुहैया करवाने के उद्देश्य से क्षेत्र के आधा दर्जन सार्वजनिक स्थलों पर आर ओ मशीन लगवा कर जनता के लिए सार्वजनिक रूप से यह मशीन लगवाई गई । इन्होंने बताया कि जखनिया बाजार के शिव मंदिर पर प्रायः कार्यों  को लेकर  उनके मांगलिक कार्यो व आस्थावानो द्वारा पूजा पाठ ,करने व राजनीतिक दलों की बैठक आदि करने के लिए लोगों की भीड़ रहती है। ऐसे में शुद्ध पेय जल के लिए लोग बाजार से बोतल का पानी खरीदना उनकी मजबूरी थी। जिसे देखकर कस्बा के शिव मंदिर , सिद्ध पीठ भुडकुडा मठ परिसर ,  इंटर कॉलेज भुडकुडा ,रामसिंहपुर मोड की बाजार ,पदुमपुर बाजार के दुर्गा मंदिर पर आर ओ मशीन लगवा दी गई है। ताकि सार्वजनिक स्थलों पर लोगों को आने के बाद शुद्ध पेयजल के लिए इधर-उधर भटकना ना पड़े ।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: ऑनलाइन जुआ खेलते हुए 15 जुआरी गिरफ्तार

गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक …