Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / नगर पालिका गाजीपुर के बोर्ड की बैठक में स्‍वकर निर्धारण को लेकर बोले शम्‍मी सिंह- टैक्‍स बढ़ने से व्‍यापारियो की हालत खराब

नगर पालिका गाजीपुर के बोर्ड की बैठक में स्‍वकर निर्धारण को लेकर बोले शम्‍मी सिंह- टैक्‍स बढ़ने से व्‍यापारियो की हालत खराब

गाजीपुर! समाजसेवी विवेक कुमार सिंह ‘शम्मी’ ने नगर पालिका की नोटिस के जवाब में आज बोर्ड की मीटिंग में जाकर अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि बोर्ड की कार्यवाही देखने से यह प्रतीत होता है कि जो विज्ञापन स्वकर निर्धारण को लेकर नगर पालिका परिषद द्वारा निकाला गया था, उसको लेकर ही बोर्ड में मतभेद है। कुछ सभासदों का कहना है कि विज्ञापन सही है, वहीं कुछ सभासद उसे गलत तरीके से बताते हुए विरोध कर रहे थे। शम्मी सिंह ने कहा कि अगर यह विज्ञापन गलत है तो आपत्ति का कोई मतलब ही नहीं बनता और अगर विज्ञापन सही है तो जो दर विज्ञापन में प्रकाशित की गई है वह जनता के ऊपर बोझ लादने के समान है। उसे और भी कम होना चाहिए। व्यवसायिक कर निर्धारण के बारे में विज्ञापन में कोई जिक्र नहीं हुआ है। उसे भी जनता को बोर्ड के माध्यम से या विज्ञापन के माध्यम से बताना चाहिए कि कितना कामर्शियल टैक्स गाजीपुर नगर की जनता के ऊपर लगेगा। उन्होंने कहा कि शासनादेश में कमर्शियल को लेकर दोगुना और तिगुना टैक्स लेने का प्रावधान है। उन्होंने यह मांग किया कि कामर्शियल टैक्स गाजीपुर की जनता के ऊपर दोगुना से ज्यादा नहीं होना चाहिए, क्योंकि यहां बहुत बड़ा मार्केट नहीं है। अगर तिगुना टैक्स लिया जाएगा तो व्यवसाईयों के ऊपर अधिक मार पड़ेगी। वहीं सरकारी भवनों से उन्होंने तिगुना टैक्स वसूलने की मांग की, जिससे गाजीपुर नगर क्षेत्र का विकास हो सके।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: अनियंत्रित ट्रेलर ने टेम्‍पो को मारी टक्‍कर, एक की मौत, पांच घायल

ग़ाज़ीपुर। नंदगंज थाना अंतर्गत ग्राम कुंवरपुर पेट्रोल पंप के पास शाम करीब 4बजे  नंदगंज से …