गाज़ीपुर। गोपीनाथ पीजी कालेज बहादुरगंज के छात्रों ने देवली गांव में लगाए गए राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के पांचवें दिन बृहस्पतिवार को पंचायत भवन देवली, अंबेडकर पार्क आदि में स्वच्छता अभियान चलाया और गंदगी से होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी दी। स्वच्छता के लिए जागरूकता किया गया। कार्यक्रम अधिकारी मुनव्वर अली ने कहा कि हमारे जीवन में हवा-पानी की तरह ही स्वच्छता का भी महत्व है। साफ सुथरा वातावरण रहेगा तो हमारा तन और मन दोनों स्वस्थ्य रहेंगे। इसके पूर्व छात्रों ने गांव की गलियां, नाली,तालाब की सीढि़यां, मंदिर, विद्यालय आदि में सफाई अभियान चलाया। दूसरे सत्र में बौद्धिक परिचर्चा हुई। मुख्य अतिथि गोपीनाथ आईटीआई के प्राचार्य वरुणेश पांडेय ने छात्रों संग पर्यावरण एवं स्वच्छता विषय पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि स्वच्छता का ध्यान देने पर किसी तरह की बीमारियों से बचा जा सकता है। इस अवसर पर डा गिरिश चंद्र, डॉ चन्द्रमणि पांडेय, डॉ अंजना तिवारी आदि उपस्थित रहे।
