Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर में पंचायती राज चुनाव का होमवर्क शुरु कर दें सपा कार्यकर्ता- मुकेश यादव

गाजीपुर में पंचायती राज चुनाव का होमवर्क शुरु कर दें सपा कार्यकर्ता- मुकेश यादव

गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के वरिष्‍ठ नेता मुकेश यादव ने कहा कि प्रदेश में कुछ ही महीनों बाद पंचायती राज का चुनाव की प्रक्रिया शुरु हो जायेगी। उन्‍होने सपा कार्यकर्ताओं से अपील किया है कि पंचायती राज चुनाव के लिए अभी से नौजवान होमवर्क करना शुरु कर दें। क्‍योंकि सत्‍ताधारी पार्टी इस चुनाव में सत्‍ता को दुरुपयोग करेगी। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता गांवों में घर-घर जाकर लोगों से मिलकर उनके सुख-दुख में शामिल हों और जब वोटर लिस्‍ट में नाम अंकित करने की घोषणा हो तब अपने पीडीए के सभी कार्यकर्ताओं का नाम जो छूट गये हैं उनको प्राथमिकता के आधार पर दर्ज करायें। नाम दर्ज कराने और कटवाने को लेकर कार्यकर्ता हमेशा सतर्क रहें क्‍योंकि जब वोटर लिस्‍ट में नाम ही नही रहेगा तब वह वोट देने और चुनाव लड़ने से भी वंचित हो सकते हैं। उन्‍होने कहा कि भाजपा सरकार के नीतियों के चलते पुंजीवादी और अमीर होते जा रहे हैं और गांव का गरीब बेरोजगार होता जा रहा है उसके हाथों से दिन-प्रतिदिन रोजगार के अवसर खत्‍म होते जा रहे हैं। गरीबों की बेरोजगारी दूर करना आवश्‍यक है। देश हित में गरीबों के जीवन का स्‍तर सुधारना बहुत ही जरुरी है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: अनियंत्रित ट्रेलर ने टेम्‍पो को मारी टक्‍कर, एक की मौत, पांच घायल

ग़ाज़ीपुर। नंदगंज थाना अंतर्गत ग्राम कुंवरपुर पेट्रोल पंप के पास शाम करीब 4बजे  नंदगंज से …