Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / फेक न्यूज से सतर्क रहें आमजन- अमितेश सिंह

फेक न्यूज से सतर्क रहें आमजन- अमितेश सिंह

गाजीपुर। सप्त दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर के चौथे दिन प्राचार्य प्रोफेसर डॉ राघवेंद्र कुमार पांडेय के दिशा निर्देश पर फेक न्यूज़ ,मिस इनफॉरमेशन और डिसइनफॉरमेशन पर केंद्रित एक व्याख्यान का आयोजन स्वयंसेवकों के लिए किया गया। इस कार्यक्रम में वक्त के तौर पर पीजी कॉलेज के मीडिया समन्वयक अमितेश सिंह ने व्याख्यान दिया। सिंह ने स्वयंसेवकों को फेक (गलत )समाचार को चिन्हित करने उपायों को साझा किया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि किस तरीके से गलत सूचना का प्रचार प्रसार वैश्विक स्तर पर एक व्यापक खतरे के तौर पर  उभरा है। उन्होंने यह भी बताया कि स्वयंसेवक किस तरीके से सोशल मीडिया के सार्थक उपयोग से अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकते हैं। आम आदमी सजगता के साथ किस तरीके से इसे खुद को साइबर ठगी का शिकार होने से बचा सकता है।इन बिंदुओं पर कार्यक्रम में विस्तार से चर्चा की गई।स्वमसेवको की ओर से भी कार्यक्रम को लेकर खास रुचि दिखाई गई। स्वयंसेवको ने भी सोशल मीडिया के उपयोग और उससे जुड़ी चुनौतियों और संभावनाओं पर विस्तार से कार्यक्रम में चर्चा किया। इसके उपरांत द्वितीय सत्र में सीपीआर ट्रेनिंग का आयोजन हुआ। इस विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम में गाजीपुर के सीएमओ ने स्वमसेवको को इनको लेकर जागरूक किया।इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डा॰ त्रिनाथ मिश्र, धर्मेन्द्र, डा॰ अतुल कुमार सिंह और डा॰ अशोक कुमार और सहायक कर्मचारी सुनील कुशवाहा और नीरज सिंह उपस्थित रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: अनियंत्रित ट्रेलर ने टेम्‍पो को मारी टक्‍कर, एक की मौत, पांच घायल

ग़ाज़ीपुर। नंदगंज थाना अंतर्गत ग्राम कुंवरपुर पेट्रोल पंप के पास शाम करीब 4बजे  नंदगंज से …