गाजीपुर। सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस के अंतर्गत सत्यदेव प्राइवेट आईटीआई में सुजुकी मोटर्स गुजरात कंपनी द्वारा रोजगार मेला के तहत कैंप लगाया गया। सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के प्रबंध निदेशक प्रोफेसर सानंद सिंह ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन करने के पश्चात छात्रों से मुखातिब होते हुए कहा की अवसर भारत के कोने-कोने से चलकर सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस के दरवाजे पर पहुंच रहा है । यह बहुत अच्छा संयोग है ।सभी छात्रों को जो रोजगार मेले में भाग लेने आए थे उनको शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी का जो रोजगार देने का लक्ष्य है ‘हर हाथ को कार्य’ वह लक्ष्य भारत को निर्वाध रूप से विकसित राष्ट्र बनाएगा। आज भी जिन छात्रों के अंदर प्रतिभा है उनको किसी न किसी क्षेत्र में नौकरी मिल ही जाती है और एक अच्छी तनख्वाह पर कार्य करते हैं। जहां तक रहा सवाल सत्यदेव प्राइवेट आईटीआई का, हर साल मदरसन कंपनी, सुजुकी कंपनी जैसे तमाम कंपनीज के पदाधिकारी आते हैं और यहां के छात्र-छात्राओं को चुनकर ले जाते हैं। सत्यदेव आईटीआई या सत्यदेव पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र-छात्राएं कभी बिना कार्य का घर नहीं बैठते हैं ।अंत में उन्होंने सुजुकी कंपनी के एच आर जितेंद्र शोरम तथा सत्यदेव प्राइवेट आईटीआई के प्रधानाचार्य इंजीनियर सुनील कुमार यादव और उनकी टीम को बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित किया । सत्यदेव प्राइवेट आईटीआई के प्रधानाचार्य ने बताया कि इस रोजगार मेले में कुल 1000 छात्र छात्राओं ने भाग लिया था। न्यूनतम 18 वर्ष से 24 वर्ष के बीच छात्र-छात्राओं को फिटर, इलेक्ट्रीशियन, टर्नर, मोटर मैकेनिक, पेंटर, वायरमैन, डीजल मैकेनिक इत्यादि ट्रेड में सेलेक्ट करना है जिनका न्यूनतम तनख्वाह 24500 से प्रारंभ होगा। उन्होंने आगे बताया कि अभी छात्र-छात्राओं का कंपनी के एच आर महोदय द्वारा परीक्षा लेकर चुनाव किया जा रहा है ।कल तक पता चलेगा कि कितने छात्र-छात्राओं को सुजुकी मोटर्स कंपनी द्वारा चुना गया है ।उक्त अवसर पर सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस के काउंसलर दिग्विजय उपाध्याय, सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेज के रजिस्टर डॉ अजीत कुमार यादव, सत्यदेव डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ रोहित सिंह, सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य चंद्रसेन तिवारी तथा सभी कर्मचारी गण उपस्थित थे।
