Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / शिक्षण एवं मार्ग दर्शन केंद्र में प्रवेश के लिए गाइडलाइन जारी

शिक्षण एवं मार्ग दर्शन केंद्र में प्रवेश के लिए गाइडलाइन जारी

गाजीपुर। शिक्षण एवं मार्ग दर्शन केन्द्र, जिला सेवायोजन कार्यालय, प्रकाशनगर, गाजीपुर में अप्रैल, 2025 से मार्च 2026 तक प्रारम्भ होने वाले सत्र में प्रवेश हेतु अनुसूचित जाति/जनजाति एवं अन्य पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है। इच्छुक अभ्यर्थी अपने साथ शैक्षिक योग्यता, जाति, निवास एवं बैंक पासबुक की स्व-प्रमाणित छाया प्रतियों सहित कार्यालय में आवेदन पत्र जमा करें। अभ्यर्थी की आयु 01 अप्रैल 2025 को 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। शैक्षिक योग्यता न्यूनतम इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण एवं हाईस्कूल में अंग्रेजी विषय अनिवार्य होना चाहिए। अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण के समय हिन्दी, अग्रेजी, सामान्य ज्ञान, एकाउन्टेन्सी, सचिवीय पद्धति व प्रारम्भिक गणित विषयों के साथ टंकण, आशुलिपि व कम्प्यूटर ज्ञान का भी प्रशिक्षण दिया जाता है। आवेदन पत्र किसी भी कार्य दिवस को जिला सेवायोजन कार्यालय, प्रकाश नगर भुतहियाताड़ गाजीपुर से प्राप्त व जमा किया जा सकता हैं आवेदन पत्र जमा करने की अन्तिम तिथि 24.03.2025 तक है, अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से होगा।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

उत्‍तर प्रदेश पुलिस भर्ती गाजीपुर पुलिस लाईन में 22  अप्रैल से 3 मई तक होगा चिकित्‍सा परीक्षण

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ द्वारा “आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों …