Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन

स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन

गाजीपुर। स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाइयों के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ सोमवार को हुआ। यह शिविर छात्र छात्रों में सामाजिक जागरूकता और सामुदायिक सेवा की भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। सोमवार से शुरू हुआ यह शिविर 9 मार्च 2025 तक चलेगा और विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता फैलाने के लिए कई गतिविधियों का आयोजन करेगा। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर डॉ. एस.डी. सिंह परिहार उपस्थित रहे। शिविर के पहले दिन उद्घाटन समारोह के साथ शुरुआत हुई, जिसमें स्वयंसेवकों और शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ. एस.डी. सिंह परिहार ने अपने संबोधन में कहा, “हमारे देश में सामाजिक जागरूकता और सेवा की भावना को बढ़ावा देना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। यह शिविर युवाओं को न केवल जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित करेगा, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का माध्यम भी बनेगा।” आने वाले दिनों में विभिन्न सत्रों और गतिविधियों के माध्यम से जल संरक्षण, गंगा स्वच्छता, मतदाता जागरूकता, और सड़क सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

शिविर की प्रमुख गतिविधियाँ:

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत एक रैली का आयोजन किया जाएगा, जो महाविद्यालय से शुरू होकर विकास भवन चौराहे और लंगरपुर ग्राम होते हुए वापस परिसर में समाप्त होगी। द्वितीय सत्र में मतदान जागरूकता पर परिचर्चा होगी, जल संरक्षण और गंगा स्वच्छता अभियान के तहत प्रभात फेरी निकाली जाएगी, जो महाविद्यालय से शुरू होकर गंगा नदी के किनारे तक जाएगी,जहां स्वयंसेवक साफ-सफाई भी करेंगे।सड़क सुरक्षा से जुड़े सामान्य नियमों पर जन जागरूकता रैली निकाली जाएगी, जो प्रसादपुर और गंगा विशुनपुर ग्राम से होकर गुजरेगी। इसके बाद सड़क सुरक्षा पर भाषण प्रतियोगिता होगी” प्रोफेसर डॉ. एस. एन. सिंह ने भी अपने अनुभव को साझा किया। डॉ. एस. एस. यादव ने भी स्वयं सेवक एवं सेविकाओं को संबोधित किया। शिविर में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. त्रिनाथ मिश्र, डॉ धर्मेंद्र, डॉ अशोक कुमार और डॉ अतुल कुमार सिंह के साथ सहायक कर्मचारी सुनील कुशवाहा और नीरज सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। यह शिविर युवाओं को सामाजिक जिम्मेदारी और नेतृत्व के गुणों से लैस करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है।

 

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

शिक्षण एवं मार्ग दर्शन केंद्र में प्रवेश के लिए गाइडलाइन जारी

गाजीपुर। शिक्षण एवं मार्ग दर्शन केन्द्र, जिला सेवायोजन कार्यालय, प्रकाशनगर, गाजीपुर में अप्रैल, 2025 से …