Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर: महावीर मंदिर देवचंदपुर में आयोजित हुआ भण्‍डारा

गाजीपुर: महावीर मंदिर देवचंदपुर में आयोजित हुआ भण्‍डारा

गाजीपुर। ब्रहम स्थल परिसर देवकली मे महाबीर मंदिर देवचंदपुर के पुजारी जयप्रकाश दास फलहारी के नेतृत्व मे अखण्ड रामचरित मानस पाठ आयोजित किया गया जिसकी पूर्णाहुति शनिवार को हुआ तत्पश्चात दोपहर में साधु संत जन  का भण्डारा आयोजित किया गया जिसमें सेकङो संत शामिल हुए।सभी लोगो को महाप्रसाद के बाद अंगवस्त्रम व नकद पॆसा देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर सईतापट्टी नागा बाबा के महंन्थ कालीचरन दास,सिधॊना आश्रम के गंगा दास जी,जमानियां आश्रम के महन्थ रामेश्वर दास त्यागी,पचरूखवा आश्रम के महन्थ नन्दलाल दास,नरेन्द्र कुमार मॊर्य,दयाराम गुप्ता,के० पी० गुप्ता,त्रिलोकीनाथ गुप्ता,विबोध मॊर्य सहित काफी संख्या मे गण मान्य नागरिक मॊजूद थॆ।अंत मे कार्यक्रम के आयोजक संत जयप्रकाश दास फलहारी ने आये हुए लोगो के प्रति आभार ब्यक्त किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

यूनियन बैंक आफ इंडिया के तत्वावधान में चार मार्च को MSME Mega Outreach शिविर का होगा आयोजन

गाजीपुर। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, गाजीपुर क्षेत्र के समस्त शाखाओ द्वारा दिनांक 04/03/2025 को एक …