Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / डीएम ने बोर्ड परीक्षा के केंद्रो पर डबल लाक में रखें प्रश्‍नपत्रों का निरीक्षण

डीएम ने बोर्ड परीक्षा के केंद्रो पर डबल लाक में रखें प्रश्‍नपत्रों का निरीक्षण

गाजीपुर। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने आज माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा को सकुशल, शांतिपूर्ण एवं नकल विहीन संपन्न कराने के उद्देश्य से परीक्षा केन्द्रो का निरीक्षण किया। निरीक्षण मे सर्वप्रथम उमाशंकर आर्दश इण्टर कालेज हैसी पारा गाजीपुर  परीक्षा केन्द्र पर पहुंचकर औचक निरीक्षण कर जायजा लिया तथा परीक्षा केन्द्रों पर डबल लॉक में रखे प्रश्नपत्रों के पैकेटों की टेम्परिंग का परीक्षण किया। जिलाधिकारी ने परीक्षा कक्षों में जाकर गहनता से निरीक्षण किया तथा नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिया, वही अपने-अपने क्षेत्रों में सेक्टर मजिस्ट्रेटो को भी परीक्षा के दौरान निरन्तर भ्रमणशील रहकर  शान्ति पूर्ण ढंग से परीक्षा सम्पन्न कराने का निर्देश दिया। प्रथम पाली की हाईस्कूल की गणित की परीक्षा में टोटल संख्या-53898  थी जिसमें 6418 तथा इण्टरमीडिएट के व्यवसायिक परीक्षा मे कुल संख्या 461 मे 21 छात्र/छात्राएॅ अनुपस्थित रहे। इसी क्रम में द्वितीय पाली की हाईस्कूल  कामर्स की परीक्षा में टोटल संख्या-296  थी जिसमें 06 तथा इण्टरमीडिएट मे नागरिक शास्त्र की परीक्षा मे कुल संख्या 5713 मे से 525 छात्र/छात्राएॅ अनुपस्थित रहे। जनपद में परीक्षा हेतु 196 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है जिसमे 09 जोन, 07 सचल दल एवं 32 सेक्टरो, मे विभक्त किया गया है तथा सभी परीक्षा केन्द्रो पर 01-01 स्टेटिक मजिस्टेªट तैनात किये गये है। जिलाधिकारी ने परीक्षा केन्द्रों का जायजा लेने के दौरान कहा कि जिले में प्रत्येक दशा में नकल विहीन परीक्षा करायी जायेगी, यदि इसमें किसी भी व्यक्ति द्वारा अवरोध उत्पन्न करने की कोशिश करते पाया गया तो उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जायेगी तथा जिन परीक्षा केन्द्रों पर नकल कराते पाया गया तो सम्बन्धित परीक्षा केन्द्रों को ब्लैक लिस्टेट किया जायेगा।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

यूनियन बैंक आफ इंडिया के तत्वावधान में चार मार्च को MSME Mega Outreach शिविर का होगा आयोजन

गाजीपुर। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, गाजीपुर क्षेत्र के समस्त शाखाओ द्वारा दिनांक 04/03/2025 को एक …