Breaking News
Home / अपराध / इंटर कालेज खालिसपुर गाजीपुर में दूसरे के स्‍थान पर परीक्षा दे रहा मुन्‍ना भाई गिरफ्तार

इंटर कालेज खालिसपुर गाजीपुर में दूसरे के स्‍थान पर परीक्षा दे रहा मुन्‍ना भाई गिरफ्तार

गाजीपुर। इंटर कालेज खालिसपुर में हाईस्‍कूल के मैथ की परीक्षा में एक मुन्‍ना भाई पकड़ा गया जो दूसरे की जगह पर परीक्षा दे रहा था। इस संदर्भ में इंटर कालेज खालिसपुर के केंद्र व्‍यवस्‍थापक ने बताया कि सुबह हाईसकूल की मैथ की परीक्षा हो रही थी जिसमें अनुक्रमांक-1252075248 शैफ अहमद परीक्षार्थी के स्‍थान पर नीबूलाल पुत्र रामदयाल ग्राम बहुअरा दिलदारनगर परीक्षा देते समय पकड़ा गया, जिसके खिलाफ नोनहरा थाने में एफआईआर दर्ज कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

यूनियन बैंक आफ इंडिया के तत्वावधान में चार मार्च को MSME Mega Outreach शिविर का होगा आयोजन

गाजीपुर। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, गाजीपुर क्षेत्र के समस्त शाखाओ द्वारा दिनांक 04/03/2025 को एक …