गाजीपुर। इंटर कालेज खालिसपुर में हाईस्कूल के मैथ की परीक्षा में एक मुन्ना भाई पकड़ा गया जो दूसरे की जगह पर परीक्षा दे रहा था। इस संदर्भ में इंटर कालेज खालिसपुर के केंद्र व्यवस्थापक ने बताया कि सुबह हाईसकूल की मैथ की परीक्षा हो रही थी जिसमें अनुक्रमांक-1252075248 शैफ अहमद परीक्षार्थी के स्थान पर नीबूलाल पुत्र रामदयाल ग्राम बहुअरा दिलदारनगर परीक्षा देते समय पकड़ा गया, जिसके खिलाफ नोनहरा थाने में एफआईआर दर्ज कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।
