Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / सत्‍यदेव इंटरनेशनल स्कूल सागापाली गाजीपुर का हुआ भव्य उद्घाटन, बोले प्रोफेसर डा. आनंद सिंह- गांव में होती है असली प्रतिभा

सत्‍यदेव इंटरनेशनल स्कूल सागापाली गाजीपुर का हुआ भव्य उद्घाटन, बोले प्रोफेसर डा. आनंद सिंह- गांव में होती है असली प्रतिभा

गाजीपुर। सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेज गाधिपुरम बोरशिया गाजीपुर की नई इकाई सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल सागापाली का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जनपद गाजीपुर के कासिमाबाद एसडीएम संजय यादव तथा कासिमाबाद तहसीलदार जया सिंह ने सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेज परिवार एवं स्थानीय प्रबुद्ध जनों के साथ मां सरस्वती के समक्ष पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल गाज़ीपुर के विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना  तथा स्वागत गीत की उत्कृष्ट प्रस्तुति की गई। बच्चों ने रंग बिरंगे और आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल सागापाली तथा सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के मुख्य प्रबंध निदेशक प्रोफेसर आनंद सिंह एवं प्रबंध निदेशक प्रोफेसर सानंद सिंह ने सभी अतिथियों को अंग वस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया। एसडीएम कासिमाबाद संजय यादव ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की शिक्षा का उद्देश्य यह नहीं की हर कोई डीएम और एसपी ही बने बल्कि पढ़ लिखकर बच्चे डॉक्टर सानंद तथा डॉक्टर आनंद जैसे अपने गांव में विद्यालय भी खोल सकते हैं और अपना गांव का नाम रोशन कर सकते हैं। आज के परिवेश में अपनी भाषा हिंदी और भोजपुरी के साथ-साथ अंग्रेजी को भी जानना बहुत जरूरी है। यह एक वैश्विक भाषा है और इसकी जरूरत कंप्यूटर के क्षेत्र में ,बैंक में या किसी भी अच्छे जॉब में होती है। तहसीलदार कासिमाबाद जया सिंह ने प्रोफेसर सानंद सिंह एवं प्रोफेसर आनंद सिंह को धन्यवाद देते हुए सभी स्थानीय बच्चों को सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल सागापाली के भव्य उद्घाटन पर शुभकामनाएं दिया। उन्होंने कहा की शहरी बच्चों की अपेक्षा गांव के बच्चों में ताकत ज्यादा होती है थोड़ी कमी वातावरण की होती है जो सानंद सिंह जैसे लोग उस वातावरण को बनाते हैं जिसका परिणाम स्वरूप स्थानीय प्रतिभाएं गांव से निकलकर विश्व पटल पर अपना जगह बनाती है। सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेज के  मुख्य प्रबंध निदेशक डॉ आनंद सिंह ने अपने स्वागत भाषण में कहा की विद्यालय का शुभारंभ एक अवसर है जो आने वाले समय में एक अनोखा ज्ञान का विकास करेगा। स्कूल ही एक ऐसा चीज है जिसका एक बीज बोकर किसी भी समस्या का हल निकाला जा सकता है। उन्होंने अपने पूज्य पिता कर्मवीर सत्यदेव सिंह द्वारा  शिक्षा पर दिए गए विचार को पढ़ते हुए कहा की असली प्रतिभाएं गांव में होती हैं। इन बच्चों को भाषा के साथ-साथ गणित को भी पढ़ाइए यह ग्रामीण बच्चे शहरी बच्चों को पीछे छोड़ देंगे। इसी विचार को प्रयोगात्मक रूप से धरातल पर लाने के लिए सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल सागापाली का उद्घाटन किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि क्षेत्रीय भाषाएं लोगों को जोड़ती हैं और इनका समावेश करके हम भारत को एक विकसित राष्ट्र बना सकते हैं। अंत में उन्होंने रविंद्र नाथ टैगोर की कविता

हो चित्त जहां भय शून्य

माथ, माथ हो उन्नत

हो ज्ञान जहां पर मुक्त .. …”

पढ़कर अपने भाषण को समाप्त किया। भारतीय जनता पार्टी गाजीपुर के जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेज परिवार को हृदय से धन्यवाद देते हुए उन्होंने हजारों बच्चों के भविष्य को सुधारने एवं ग्रामीण प्रतिभाओं को तरासने के रास्ते में सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल सागापाली को एक अच्छा प्रयास बताया तत्पश्चात राज्यसभा सदस्य डॉक्टर संगीता बलवंत ने सबसे पहले भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की पुण्यतिथि पर नमन करते हुए सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेज के मुख्य प्रबंध निदेशक डॉक्टर आनंद सिंह को उनके जन्मदिवस पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीया। भव्य उद्घाटन संदर्भ में आगे उन्होंने बताया कि बच्चे राष्ट्र के भविष्य होते हैं। मोदी जी का सपना है कि 2047 में भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है और यह जिम्मेदारी बच्चों के ही कंधों पर है जो विकसित भारत का मार्ग प्रशस्त करेंगे। इसी क्रम में डॉक्टर कृष्ण बिहारी राय ने डॉक्टर संगीता बलवंत जी द्वारा दिए गए वक्तव्य की सराहना करते हुए सभी छात्रों  को संदेश दिए कि वह जिस क्षेत्र में रहें विकसित भारत के लिए प्रयत्नशील रहें ।जनपद बलिया के पूर्व सांसद श्री वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा ” ग्रामे, ग्रामे पाठशाला, व्यायामशाला गृहे, गृहे ” अर्थात प्रत्येक गांव में पाठशाला और प्रत्येक घर में व्यायामशाला होना अति आवश्यक है। उन्होंने यह भी कहा कि डिजिटल शिक्षा इतना तेजी से बढ़ रहा है कि वह समाज को उतना ही तेजी से संवेदनशील बना रहा है। यह प्रकृति को भी चुनौती भी दे रहा है। व्यक्ति डिजिटल नहीं हो सकता वह इंसान ही रहेगा। उन्होंने कहा कि शहर का भी विकास के लिए गांव का विकास जरूरी होता है और स्वस्थ समाज एक समृद्ध देश बनता है। भारतीय जनता पार्टी गाजीपुर के जिला अध्यक्ष सुनील सिंह ने कार्यक्रम के अंत में दोनों भाई डॉक्टर आनंद सिंह तथा डॉ सानंद सिंह की सराहना करते हुए कहा कि जहां-जहां यह दोनों भाई अपना पैर रखते हैं वह क्षेत्र शिक्षा से परिपूरित हो जाता है। अंत में  सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेज के प्रबंध निदेशक प्रोफेसर सानंद सिंह ने भव्य उद्घाटन समारोह में आए सभी अतिथि गणों का, अभिभावकों का, शिक्षकों का तथा जनपद के कोने-कोने से आए प्रबुद्ध जनों का हृदय से आभार प्रेषित करते हुए उन्होंने कहा की सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल सागापाली का यह छोटा सा भूभाग आने आने वाले समय में शिक्षा, संस्कार, सहचर्यता, सम्मान का अनूठा संगम होगा। इस सपने को आंखों में संजोये हुए सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल सागपाली के इस इमारत को बनाया गया है। कार्यक्रम का प्रभावशाली संचालन शिवांगी सिंह, आवेश कुमार, कंदर्प तिवारी, निकहत जमाल, चंदनु तिवारी तथा मधु यादव ने किया। उक्त अवसर पर सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेज की संरक्षिका श्रीमती सावित्री सिंह जी ,डॉ प्रीति सिंह जी , सुमन सिंह, काउंसलर दिग्विजय उपाध्याय, रेजिडेंट डायरेक्टर अमित रघुवंशी, सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल गाजीपुर के प्रधानाचार्य चंद्रसेन तिवारी, डॉ रामचंद्र डूबे ,सत्यदेव डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ रोहित सिंह, राजकुमार त्यागी,धर्मेंद्र सिंह, मोहम्मदाबाद प्रमुख अवधेश राय, डीन शिक्षा संकाय चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया प्रोफेसर देवेंद्र सिंह, सुभाष तिवारी तथा समस्त स्थानिय ग्राम वासी उपस्थित थे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

विद्युत मजदूर पंचायत की हुई आपातकालीन बैठक, मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग

गाजीपुर। विद्युत मजदूर पंचायत के पदाधिकारियों ने संगठन भवन लाल दरवाजा बैठक किया जिसमें संगठन …