गाजीपुर। महर्षि विश्वामित्र ऑटोनॉमस स्टेट मेडिकल कॉलेज गाजीपुर में आरोहण 2.0 के दूसरे दिन की शानदार शुरुआत, स्टार नाइट में बॉलीवुड सिंगर्स का अद्भुत प्रदर्शन आरोहण 2.0 के दूसरे दिन की शुरुआत एक भव्य और यादगार स्टार नाइट के साथ हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में I.M.S B.H.U के director Prof. Dr. एस. एन शंखवार द्वारा दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। और अन्य अतिथि लोगों में डॉक्टर बी राम, डॉक्टर भारती, डॉक्टर अजहर जाफरी अन्य अतिथि सम्मिलित हुए इस कार्यक्रम में बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक ज्योतिका टंगरी और विभोर पराशर और ने अपनी शानदार स्टेज परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया। I.M.S B.H.U के Director Prof. Dr. एस. एन शंखवार ने इस मौके पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि “आरोहण जैसे कार्यक्रम समाज में कला और संस्कृति को बढ़ावा देने का एक बेहतरीन मंच है।” ज्योतिका टंगरी और विभोर पराशर ने बॉलीवुड के हिट गानों पर अपनी आवाज का जादू चलाया, जिससे दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। उनका संगीत और ऊर्जा से भरपूर प्रदर्शन इस आयोजन की सबसे खास विशेषता रहा। विभोर पराशर ने कहा, “आरोहण 2.0 जैसे आयोजन से हमें अपनी कला और संस्कृति को साझा करने का अनमोल अवसर मिलता है। मैं इस मंच पर आकर बेहद गर्व महसूस कर रहा हूं।” वहीं, ज्योतिका टंगरी ने कहा, “संगीत एक ऐसा माध्यम है जो दिलों को जोड़ता है। मैं गाजीपुर में इस अद्भुत आयोजन का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं।” दोनों गायकों के संगीत ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया और कार्यक्रम की सफलता को और भी शानदार बना दिया।