Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेज में शिव विवाह का हुआ आयोजन

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेज में शिव विवाह का हुआ आयोजन

गाजीपुर। बोर्सिया स्थित सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेज के अंतर्गत सत्यदेव डिग्री कॉलेज में आज महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शिव विवाह का आयोजन धूमधाम से संपन्न हुआ। शिवजी की बारात बोरशिया गांव स्थित शिव मंदिर से प्रारंभ होकर बैंड बाजे  के साथ सत्यदेव डिग्री कॉलेज के परिसर में पहुंची। द्वार पूजा रस्म के बाद शिवजी के बाराती, घोटको का घुड़दौल तथा महिलाओं का वैवाहिक गीत आकर्षण के प्रमुख केंद्र थे । ऐसा लगता था कि मानो सत्यदेव डिग्री कॉलेज बोरसिया कैलाश पर्वत का ही एक पावन भूभाग है । जगत जननी भवानी मां पार्वती  जी को दुल्हन की तरह सजाया गया  तत्पश्चात सत्यदेव डिग्री कॉलेज के व्यवस्थापक श्री दिनेश सिंह, सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य श्री चंद्रसेन तिवारी ,दया यादव एवं मोती सिंह ने मां भवानी के भाई के रूप में चुन्नी ओढ़ाकर शिव मंडप में  पहुंचाएं। रथ पर दूल्हे के रूप में विराजमान भगवान भोलेनाथ तथा मां पार्वती का जयमाल कार्यक्रम संपन्न हुआ। सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के प्रबंध निदेशक प्रोफेसर सानंद सिंह ने फोन पर भगवान भोलेनाथ एवं मां पार्वती का आशीर्वाद लेकर सभी बरतियों एवं व्यवस्था में जुड़े लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं दिए  । सभी बारातियों को विधिवत जलपान कराया गया तथा वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न होने के बाद सबका विदाई किया गया। उक्त अवसर पर सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस के रेजिडेंट डायरेक्टर श्री अमित रघुवंशी, काउंसलर श्री दिग्विजय उपाध्याय, बोरसिया के पूर्व प्रधान श्री रमेश यादव, पिंटू यादव, गोविंदा, संतोष तथा समस्त सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस परिवार के सदस्य उपस्थित थे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

डा. संतोष कुमार सिह उप पुलिस महानिरीक्षक रायपुर हुए सम्मानित

गाजीपुर। डा० संतोष कुमार सिह उप पुलिस महानिरीक्षक रायपुर के प्रथम बार गृह क्षेत्र मे …