Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / तीन दिवसीय रोटरी दिव्यंगता सहायता शिविर का पंजीकरण आरम्भ – प्रोजेक्ट चेयरमैन रो० संजीव कुमार सिंह “बंटी”

तीन दिवसीय रोटरी दिव्यंगता सहायता शिविर का पंजीकरण आरम्भ – प्रोजेक्ट चेयरमैन रो० संजीव कुमार सिंह “बंटी”

रोटरी क्लब गाजीपुर द्वारा आगामी 21, 22 तथा 23 मार्च को जनपद के सभी दिव्यंगों को कृत्रिम मानव अंगों का निःशुल्क वितरण के लिए आयोजित होने वाले रोटरी दिव्यंगता सहायता शिविर के प्रोजेक्ट चेयरमैन रो० संजीव कुमार सिंह ने पत्रकारों को बताया कि इस शिविर के लाभार्थियों का पंजीकरण आरम्भ हो गया है | यह पंजीकरण कार्य आगामी 16 मार्च 2025 तक चलेगा | लाभार्थियों के सुविधा के लिए सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेज, गाधिपुरम, बोरसिया, फदनपुर (मो० नं० -8303776399) के अतिरिक्त अमूल काउंटर – एन०वाई० सुहासिनीं सिनेमा परिसर, रायगंज (मो० नं० -8112529953), शुभ ट्रेवल्स, महुआबाग़, गाजीपुर (मो० नं० -9415345750), ए.वी.एस. जिम (मो० नं० -9415281025), एम.एस. इंटरप्राइजेज, सेठ काम्प्लेक्स, प्रथम ताल (मो० नं० – 8318465546 ) स्थानों पर पंजीकरण कराया जा रहा है | इसके अतिरिक्त जनपद में कार्यरत सहयोगी संस्थाएं इनरव्हील क्लब की अध्यक्षा विनीता सिंह तथा रोटरेक्ट क्लब के राजा हुसैन के पास भी पंजीकरण फॉर्म उपलब्ध कराया गया है |  उन्होंने बताया कि लाभार्थी पंजीकरण के लिए विकलांग प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड की छायाप्रति के साथ दो रंगीन पासपोर्ट साइज़ के फोटो अपने साथ अवश्य लायें | उन्होंने बताया कि जनपद में सभी पंजीकृत दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों यथा कृत्रिम पैर, कोहनी के नीचे कृत्रिम बायां / दाहिना हाथ, कैलिपर,  अक्षीय बैसाखी (जोड़ी), कोहनी की बैसाखी, वॉकिंग स्टिक – क्वार्डिपोड, चलने की छड़ी, वॉकर, रोलेटर, ब्लाइंड स्टिक, व्हील चेयर वयस्क / बच्चे, ⁠सी पी व्हील चेयर वयस्क / चाइल्ड, हाथ से चलने वाली तिपहिया साइकिलें तथा श्रवण यंत्र एस कॉर्ड/वी कॉर्ड (कान की मशीन) का निःशुल्क वितरण किया जायेगा | श्री सिंह ने बताया कि को-चेयरमैन रो० सानंद सिंह ने महाकुम्भ में व्यस्तता से खाली होने के उपरांत युद्धस्तर पर सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेज, गाधिपुरम, बोरसिया, फदनपुर में पंजीकरण का कार्य शुरू कर  दिया है | उन्होंने बताया कि इस अवसर पर एक हज़ार उपकरणों के वितरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जो कि पंजीकरण को देखते हुए बढाया भी जा सकता है | किन्तु उपरोक्त कुछेक उपकरणों की सिमित संख्या में होने के कारण पहले आइये-पहले पाइए के सिद्धांत पर वितरण किया जायेगा, जिसको देखते हुए उन्होंने जनपद वासियों से अपील किया कि अपने परिजनों के साथ-साथ अपने मित्रों व जान पहचान वालों को भी इस शिविर का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करें ताकि जहाँ तक संभव हो सके सभी दिव्यांग जनों को इस शिविर से लाभ मिल सके | सुगम व सुविधाजनक पंजीकरण के लिए रोटरी क्लब गाजीपुर के अध्यक्ष रो० सी.पी. चौबे तथा सचिव रो० बरुन कुमार अग्रवाल के पास भी पर्याप्त संख्या में पंजीकरण आवेदन पत्र उपलब्द्ध है जिनसे संपर्क कर आवश्यकता के अनुसार प्राप्त किया जा सकता है|

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

मुख्यमंत्री आवास योजना में गाजीपुर जिले को मिला पांचवां स्थान

गाजीपुर। परियोजना निदेशक राजेश यादव ने बताया कि जनपद गाजीपुर प्रदेश में मुख्यमंत्री आवास योजना …