Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / राज्‍य महिला खो-खो प्रतियोगिता गाजीपुर प्रथम, रायबरेली दितीय

राज्‍य महिला खो-खो प्रतियोगिता गाजीपुर प्रथम, रायबरेली दितीय

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय के तत्वाधान में राज्य महिला आमंत्रण खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 16 से 18 फरवरी 2025 तक  स्पोर्ट्स स्टेडियम हरदोई में किया गया उक्त प्रतियोगिता में जनपद गाजीपुर की खो-खो टीम प्रतिभाग की पहला सेमीफाइनल मुकाबले में जनपद गाजीपुर ने श्रावस्ती को 09 अंको से हरा कर विजय प्राप्त किया, फाइनल मुकाबला रायबरेली बनाम गाजीपुर के बीच हुआ  जिसमें गाजीपुर ने 6 अंक रायबरेली ने चार अंक प्राप्त किया गाजीपुर ने दो अंक से जीत कर प्रथम स्थान प्राप्त किया इस खुशी पर जिला क्रीड़ा अधिकारी अरविंद यादव जिला खो खो संघ के सचिव एवं डीएसडी पब्लिक स्कूल रेवतीपुर के प्रबंधक  विपिन बिहारी राय खो खो संघ के अध्यक्ष डॉ सानंद सिंह जिला खो खो प्रशिक्षक राधेश्याम यादव प्राचार्य पंकज राय बी0एस0डी0 पब्लिक स्कूल रेवतीपुर गाजीपुर, संजय राय लालबहादुर यादव मृत्युंजय राय अंजय राय आदि लोगों ने खो खो खिलाड़ियों को एवं प्रशिक्षकों को बधाई दी जिसमें गाजीपुर की टीम से शिवानी राय अनु पांडे नैनिका राय पिंटू यादव अदिति यादव अंशु यादव,आदि खिलाड़ियों का सराहनीय प्रदर्शन रहा इस तरह से सभी खिलाड़ी बधाई के पात्र हैं।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

नकल पर नकेल ने यूपी बोर्ड के परीक्षार्थियो की संख्‍या पर लगाई लगाम

शिवकुमार गाजीपुर। यूपी बोर्ड की परीक्षा को लेकर आठ साल पहले गाजीपुर जिला सुर्खियो में …