Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर: वर्तमान समय में संत रविदास की बढ़ी है प्रासंगिकता- सपा नेता राजकुमार पांडेय

गाजीपुर: वर्तमान समय में संत रविदास की बढ़ी है प्रासंगिकता- सपा नेता राजकुमार पांडेय

ग़ाज़ीपुर। सदर विधानसभा क्षेत्र के धरम्मरपुर में संत शिरोमणि रविदास जी के मंदिर के जीर्णोद्धार के बाद लोकार्पण हुआ। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजकुमार पांडेय मौजूद रहे। उन्होंने विधि विधान से पूजा अर्चना करते हुए समारोह को आगे बढ़ाया। इस मौके पर स्थानीय ग्रामीणों के साथ उन्होंने पीडीए चर्चा कार्यक्रम भी किया। जिसमें बोलते हुए उन्होंने कहा कि आज के परिवेश में जब जातिवाद और धार्मिक उन्माद अपने चरम पर है ,ऐसे दौर में संत रविदास की प्रासंगिकता बढ़ जाती है। सभी को संत रविदास के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात कर देश और समाज के विकास में प्रभावी भूमिका निर्वहन करने की आवश्यकता है। संत रविदास जी जाति पंथ के भेद से दूर समरस समाज की स्थापना के लिए उन्होंने अपने व्यक्तित्व से संपूर्ण समाज का विवेक जागृत किया। उनके विचार और दर्शन हम सबका सदा पथ प्रदर्शन करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी समाज के हर जाति मजहब और वर्ग के लोगों की सच्ची हितैषी है। इस दौरान धर्मदेव राम, राजकुमार भारती, मुलायम भारती, सरबजीत राम, बीरेन्द्र राम, रामा राम, सुरेंद्र राम, गोविंद राम, मिथुन राम, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र यादव, ज़िला सचिव राजेश यादव आदि लोग मौजूद रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

नकल पर नकेल ने यूपी बोर्ड के परीक्षार्थियो की संख्‍या पर लगाई लगाम

शिवकुमार गाजीपुर। यूपी बोर्ड की परीक्षा को लेकर आठ साल पहले गाजीपुर जिला सुर्खियो में …