Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर: 6 करोड़ के फर्जीवाड़े में मुख्‍तार अंसारी का साला अनवर शहजाद गिरफ्तार, गये जेल

गाजीपुर: 6 करोड़ के फर्जीवाड़े में मुख्‍तार अंसारी का साला अनवर शहजाद गिरफ्तार, गये जेल

गाजीपुर। मुख्तार अंसारी के साला अनवर शहजाद को आज गाजीपुर की अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम की कोर्ट ने जेल भेज दिया है। बता दे कि मरहूम मुख्तार अंसारी की एक जमाने में तूती बोलती थी, उस समय अंसारी अपने सालों और परिवार के लोगों के नाम पर एक कंपनी विकास कंस्ट्रक्शन बनाकर कई काम करता था, उसी कंस्ट्रक्शन कंपनी विकास कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा अनाज भंडारण निगम (पीसीएफ) का टेंडर अपना प्रभाव इस्तेमाल करके फर्जी तरीके से ठेका हासलि कर लिया गया था। इस मामले की रिपोर्ट 2021 में केस दर्ज किया गया था। मामला एडीजे प्रथम शक्ति सिंह की अदालत में चल रहा है। अनवर शहजाद ने आज कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका अपील किया,जिसे अदालत ने सुनवाई के बाद याचिका खारिज कर दिया। उसे जेल भेज दिया गया। जिला साशकिय सहायक अधिवक्ता फौजदारी नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्तार अंसारी ने अपनी पत्नी और सालों के नाम से विकास कंस्ट्रक्शन कंपनी बनाया था जो पूर्वांचल में ठेके पट्टे का काम करता था नंदगंज में एक बीज भंडार का टेंडर हुआ था जिसमें अपने प्रभाव से अन्य कंपनियों को टेंडर नहीं डालने दिया और सिर्फ विकास कंस्ट्रक्शन कंपनी के नाम से टेंडर पड़ा था और फर्जी कागजात के बदौलत एक टेंडर जो करीब 6 करोड़ के आसपास का था का फर्जीवाड़ा किया था जिसमें जांच के बाद 2021 में नंदगंज थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था इस मामले में अनवर शाहजहां वांछित था जिसके लिए उसने अंतिम जमानत की याचिका डाली हुई थी लेकिन एडीजी प्रथम शक्ति सिंह की अदालत ने जमानत याचिका को खारिज करते हुए जेल भेज दिया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

राज्‍य महिला खो-खो प्रतियोगिता गाजीपुर प्रथम, रायबरेली दितीय

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय के तत्वाधान में राज्य महिला आमंत्रण खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन …