गाजीपुर। महर्षि विश्वामित्र स्वशासीय मेडिकल कालेज छावनी लाइन गाजीपुर के परिसर में स्थित लगभग 200 वर्ष पुराने सती माता के मंदिर में स्थापित होने वाली मां सरस्वती, राधाकृष्ण, शिव परिवार, और बजरंगी बली के मूर्ति को रथ पर बाजे-गाजे के साथ नगर भ्रमण कराया गया। भ्रमण के दौरान मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर डा. आनंद मिश्रा और उनकी धर्मपत्नी रश्मी मिश्रा सहित मेडिकल कालेज के चिकित्सक, कर्मचारी, और छात्र-छात्राएं मौजूद थे। लोग भगवान की जयकारे लगाते हुए भ्रमण कर रहे थे। काशी के पंडित रविशंकर महाराज जी ने बताया कि मूर्तियों को गंगाजल से स्नान कराकर विधि-विधान से पूजापाठ कर नगर भ्रमण कर अब सती माता के मंदिर में उनकी स्थापना आज हो जायेगी।
