Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / वर्ष 2025 के ‘गाजीपुर गौरव सम्मान’ से सम्मानित होंगे श्री बालेश्वर राय जी

वर्ष 2025 के ‘गाजीपुर गौरव सम्मान’ से सम्मानित होंगे श्री बालेश्वर राय जी

गाजीपुर। साहित्य चेतना समाज का चालीसवां वार्षिक पुरस्कार वितरण एवं ‘गाजीपुर गौरव सम्मान’ समारोह (चेतना महोत्सव-2025) आगामी 23 मार्च (रविवार) को आयोजित है।संस्था के संस्थापक अमरनाथ तिवारी अमर ने बताया कि किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले गाजीपुर जनपद की किसी विभूति को संस्था अपने वार्षिक समारोह में ‘गाजीपुर गौरव सम्मान’ से सम्मानित करती है।संस्था ने इस वर्ष यह सम्मान प्रशासनिक क्षेत्र में देने का निर्णय लिया है जिसके लिए पूर्व आई.ए.एस.बालेश्वर राय का चयन किया है।इस सम्बन्ध में संस्था का प्रतिनिधि-मण्डल उनके गाँव ढढ़नी जाकर उनसे मिलकर इस निर्णय से उन्हें अवगत कराते हुए उनकी सहमति प्राप्त किया।प्रतिनिधि-मण्डल में संस्था के संस्थापक अमरनाथ तिवारी अमर,संगठन सचिव प्रभाकर त्रिपाठी,उपाध्यक्ष इंजी.संजीव गुप्त एवं मुन्ना राय शामिल थे। बालेश्वर राय का वर्ष 1968 में भारतीय पुलिस सेवा (आई पी एस) में चयन हुआ।आई पी एस की ट्रेनिंग के दौरान ही वर्ष 1970 में उनका चयन भारतीय प्रशासनिक सेवा (आई ए एस) के लिए हो गया।मिजोरम व अरूणाचल प्रदेश के कई जिलों में बतौर जिलाधिकारी आपने उल्लेखनीय कार्य किया।एन डी एम सी दिल्ली के चेयरमैन और दिल्ली जल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सी ई ओ) के पदों पर रहकर उत्कृष्ट योगदान दिया।भारत सरकार के गृह मंत्रालय व विद्युत मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेटरी के रूप में भी आपने महत्वपूर्ण योगदान दिया।दिल्ली सरकार के एजुकेशन डायरेक्टर,लोक जन शिकायत आयोग दिल्ली के चेयरमैन के रूप में आपका योगदान अविस्मरणीय है।गोवा के मुख्य सचिव के रूप में वहाँ के लिए इनके द्वारा किये गए योगदान का विस्मृत नहीं किया जा सकता।वर्ष 1990-93 में आतंकवाद से प्रभावित पंजाब के राज्यपाल के सलाहकार के रूप में वहाँ शांति स्थापित करने में आपने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।अपने जनपद के सैकड़ों लोगों को आपने रोजगार से जोड़ा।संप्रति माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सदस्य के रूप में अपनी सेवा दे रहे हैं।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: स्वामी सहजानंद सरस्वती की जयन्ती मनाई गई

गाजीपुर। भूमिहार समाज के युवाओं द्वारा आज देश के महान क्रांतिकारी, किसान आंदोलन के नेता, …