Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / डालिम्स सनबीम स्कूल, गांधीनगर, गाजीपुर में विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन, बच्चों के प्रोजेक्ट देख लोग हुए रोमांचित

डालिम्स सनबीम स्कूल, गांधीनगर, गाजीपुर में विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन, बच्चों के प्रोजेक्ट देख लोग हुए रोमांचित

गाजीपुर। डालिम्स सनबीम स्कूल, गांधीनगर, गाजीपुर में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया ।बच्चों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में बच्चों ने -विज्ञान, कला, सामाजिक विज्ञान, कम्प्यूटर आदि  विषयों से संबंधित प्रोजेक्ट्स बनाए थे। सर्वप्रथम निदेशक हर्ष राय , प्रधानाचार्या डॉ प्रेरणा राय एवं अन्य ने दीप प्रज्ज्वलित करके प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। स्मार्ट फार्मिंग के ऊपर कक्षा 9 के छात्र आयुष मौर्य, आशुतोष तिवारी एवं रिया गुप्ता ने बनाया था जिसमें सोलर ट्यूबवेल, ड्रिप इरीगेशन, विंड मिल, इलेक्ट्रिक फेंसिंग आदि था। कक्षा 8 के अनूप यादव एवं हरिओम राय ने इलैक्ट्रोलाईसिस के माध्यम से पानी से हाइड्रोजन एवं ऑक्सीजन को अलग करके ऑक्सीजन सिलेंडर में भर कर जरूरत के हिसाब से उपयोग कर सकते है। कनिष्क तिवारी एवं अमन पटेल कक्षा 8 ने एनवायरनमेंटल सस्टेनेबिलिटी संबंधित प्रोजेक्ट के माध्यम से बताया कि आने वाले समय में जो पॉल्यूशन फैल रहा है उसे कितने अच्छे तरीके से बचा जा सकता है ।आराध्या सिंह एवं अनन्या राय कक्षा 6 ने स्टोन ऐज तो मॉडर्न ऐज संबंधित प्रोजेक्ट के माध्यम से बताया कि मनुष्यों ने किस तरीके से पाषाण काल से नवीन काल तक का सफर तय किया। अंकित यादव कक्षा 7 ने रोबोट का वर्किंग माडल बनाया जो रिमोट से दैनिक जीवन के कार्य कर रहा था ।अंकित ने ये भी बताया कि समय की कमी की वजह से जो कमियां रह गई उनका भी नवीनीकरण करके आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के माध्यम से कार्य करने में सक्षम होगा। श्वेता कुशवाहा कक्षा 7 ने पाइथागोरस थ्योरम को वर्किंग माडल के माध्यम से समझाने का प्रयास किया। आराध्या यादव कक्षा 7 ने प्रॉपर्टी ऑफ एंगल, रुद्र गोस्वामी एवं रोशनी गोस्वामी कक्षा 11 की छात्रा ने कोनिक सेक्शन, कक्षा 11 की दिव्या राय एवं मधु कुमारी ने डेरिवेटिव को वर्किंग माडल से समझाया ।प्रधानाचार्या डॉ प्रेरणा राय ने कहा कि हम लर्निंग बाय डूइंग के कांसेप्ट को फॉलो करते हुए बच्चों के अंदर भी उस भाव को जागृत करना चाहते है। प्रोजेक्ट के माध्यम से प्राप्त की गई शिक्षा सदेव बच्चों को याद रहेगी ।शिक्षकों में दुर्गेश सिंह, आयुषी श्रीवास्तव, सूर्य प्रकाश सिंह, अक्षिता राय , दिनेश चंद्र राय, अंजलि राय, नेहा राय आदि मुख्य रूप से सम्मिलित रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

26 से 28 फरवरी तक होगा ओपन स्टेट सीनियर महिला कबड्डी प्रतियोगिता

गाजीपुर। खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ एवं जिला खेल कार्यालय गाजीपुर के तत्वाधान में ओपन स्टेट …