Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर: जीवन में विवेकानंद जी के विचारो का अनुसरण करें युवा- प्रोफे. डॉ. आनंद कुमार मिश्रा

गाजीपुर: जीवन में विवेकानंद जी के विचारो का अनुसरण करें युवा- प्रोफे. डॉ. आनंद कुमार मिश्रा

गाजीपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खेलो भारत गाजीपुर द्वारा दो फरवरी से 10 फरवरी तक विभिन्न नगरों में खेल प्रतियोगिता आयोजित किया।जिसका जिला पंचायत सभागार में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महर्षि विश्वामित्र मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ आनंद मिश्रा,एबीवीपी नगर अध्यक्ष डॉ आनंद सिंह, आरएसएस विभाग संचालक जयप्रकाश,बृजनंदन राय,कार्यक्रम अध्यक्ष कामदेश्वर सिंह ने ज्ञान की देवी मां सरस्वती एवं युवाओं के प्रेरणादायक स्रोत स्वामी विवेकानंद जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पुरस्कार वितरण समारोह में दौड़,रस्सा कस्सी,लंबी कूद,बैडमिंटन,भाला फेंक,गोला फेक,चक्का फेक आदि प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को मैदान,ट्रॉफी एवम् प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जय प्रकाश जी युवाओं को खेल के प्रति अपने उद्बोधन में कहा की आज विद्यार्थी परिषद् युवाओं के स्वास्थ को लेकर अनेक प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर रहे।आगे उन्होंने कहा की विद्यार्थी को अपने पढ़ाई के साथ साथ अपने क्षेत्र के स्थानीय खेल में भाग लेना चाहिए न की मोबाइल गेम में भाग लेना चाहिए।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महर्षि विश्वामित्र मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ आनंद मिश्रा ने कहा की आज युवाओं को अपने जीवन में विवेकानंद जी के विचारो का अनुसरण करना चाहिए क्योंकि हम स्वामी विवेकानंद तो नही बन सकते लेकिन उनके कार्यपद्धति का अनुसरण कर सकते है। अंत में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यार्थी परिषद के पूर्व सह प्रदेश मंत्री कामदेश्वर सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा की खिलाड़ियों को भी परिषद से जुड़ कर आने आना चाहिए।परिषद एक ऐसा प्लेट फार्म है जिसका युवाओं को सामाजिक जीवन ने बहुत बड़ा लाभ मिलेगा।कार्यक्रम का संचालन नगर मंत्री ईशान पॉल द्वारा किया गया।उक्त अवसर पर अंकित, रोशन, ओमकार, प्रभात, बृजेश, राहुल, अर्पित, आदर्श, विपुल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

26 से 28 फरवरी तक होगा ओपन स्टेट सीनियर महिला कबड्डी प्रतियोगिता

गाजीपुर। खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ एवं जिला खेल कार्यालय गाजीपुर के तत्वाधान में ओपन स्टेट …