गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत उ0नि0 कौशलेश कुमार मिश्र मय हमराह द्वारा थाना गहमर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 27/2025 धारा 74, 75(1)(i), 65(2) बीएनएस व 5m/6 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त धड़ाधड़ बाबा उर्फ सूर्यप्रकाश पाण्डेय पुत्र रायशंकर पाण्डेय निवासी ग्राम पचला थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर को गहमर स्टेशन के पास नहर पुलिया से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
![](https://ghazipurkhabar.co.in/wp-content/uploads/2025/02/e2d1fdec-2410-43dd-897e-b27ede963256-660x330.jpg)