गाजीपुर। थाना दुल्लहपुर पुलिस टीम द्वारा 02 गांजा तस्करों किया गया गिरफ्तार कब्जे से करीब ढ़ाई लाख रू0 कीमत का 18 किलो 400 ग्राम अवैध गांजा बरामद । अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष दुल्लहपुर कृष्ण प्रताप सिंह,उ0नि0 संजय कुमार सिंह मय हमराह द्वारा दिनांक 13.02.2025 रात्रि चेकिंग/संदिग्ध व्यक्ति व वाहन के दौरान मसंडी पुलिया के पास मोटरसाईकिल सवार दो व्यक्तियों 1. संजय राजभर पुत्र भीम राजभर उम्र 27 वर्ष 2. हिमांशू प्रधान पुत्र अमरेश प्रधान उम्र 21 वर्ष को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 18 किलो 400 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ । बरामदगी के आधार पर दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 20/25 धारा 8/20 NDPS ACT अधि0 का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । विवरण पूँछतांछ- बरामद गांजा के सम्बन्ध में पूँछने पर उपरोक्त अभियुक्तों द्वारा बार बार अपनी गलती की माफी माँगते हुए बताया गया कि यह गांजा हम बेचने हेतु लेकर जा रहे थे किन्तु आप लोगो ने पकड़ लिया गांजा बेचकर जो लाभ मिलता है हम दोनो आपस में बांट लेते है तथा हिमांशू प्रधान उपरोक्त ने बताया की साहब मै पहले भी अवैध गांजा की तस्करी में जेल जा चुका हूँ। बिक्री के प्राप्त पैसो से अपने मुकदमे की पैरवी भी करता हूँ । गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता – 1 .संजय राजभर पुत्र भीम राजभर उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम हुँसेपुर पोस्ट प्रधान की बरेखी थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर 2 . हिमांशू प्रधान पुत्र अमरेश प्रधान जाति भूमिहार उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम प्रधान की बरेजी थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर।
