Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / अग्नि पीडि़तों के मदद को लेकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से मिले राजकुमार पांडेय

अग्नि पीडि़तों के मदद को लेकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से मिले राजकुमार पांडेय

गाजीपुर। सदर विधानसभा क्षेत्र के तमाम असहाय जरूरतमंदों की मदद के लिए मशहूर सपा नेता राजकुमार पांडेय ने अग्निकांड के पीड़ित सपा कार्यकर्ता की सहायता के लिए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से दिल्ली में मुलाकात की। सपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजकुमार पांडेय द्वारा अग्निकांड पीड़ित की व्यथा सुनने के बाद अखिलेश यादव ने हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया है। राजकुमार पांडेय ने बताया कि भिक्खेपुर गांव में समाजवादी पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता बालमिकी यादव के परिवार को गंभीर नुकसान हुआ है। बालमिकी यादव के घर में लगी भीषण आग से पूरी झोपड़ी खाक हो गई और कई परिवार के सदस्य गंभीर रूप से झुलस गए। आर्थिक रूप से पहले से ही कमजोर यह परिवार दूध बेचकर अपना जीवन यापन कर रहा था। दुर्भाग्यवश, आग की इस घटना में झोपड़ी के साथ-साथ भैंस की मौत हो गई और परिवार के कई सदस्य गंभीर रूप से जल गए, जिनका इलाज वर्तमान में सदर हॉस्पिटल गाजीपुर में चल रहा है। इस मामले को लेकर सपा नेता राजकुमार पांडेय ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से दिल्ली में मुलाकात की। उन्होंने पीड़ित परिवार की स्थिति से अवगत कराते हुए एक लिखित पत्र भी सौंपा। अखिलेश यादव ने पीड़ित परिवार की मदद का आश्वासन दिया है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

मुख्यमंत्री आवास योजना में गाजीपुर जिले को मिला पांचवां स्थान

गाजीपुर। परियोजना निदेशक राजेश यादव ने बताया कि जनपद गाजीपुर प्रदेश में मुख्यमंत्री आवास योजना …