Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / 12वीं आर्चरी प्रतियोगिता में गाजीपुर प्रथम, भदोही को मिला दूसरा स्‍थान, पुलिस अधीक्षक ने विजेताओ को दिया पुरस्‍कार

12वीं आर्चरी प्रतियोगिता में गाजीपुर प्रथम, भदोही को मिला दूसरा स्‍थान, पुलिस अधीक्षक ने विजेताओ को दिया पुरस्‍कार

गाजीपुर। जनपद में चल रही वाराणसी जोन की 12वीं आर्चरी (महिला/पुरुष) प्रतियोगिता वर्ष-2025  दिनांक-05.02.2025 से 07.02.2025 तक जनपद गाजीपुर में सम्पन्न हुयी, उक्त प्रतियोगिता में जनपद आजमगढ़, बलिया, भदोही, जौनपुर व गाजीपुर की टीमों के कुल 52 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया । किन्ही अपरिहार्य कारणों से जनपद सोनभद्र, मिर्जापुर, वाराणसी, मऊ, व चन्दौली की टीम प्रतियोगिता में सम्मिलित नही हो सकी । पुलिस अधीक्षक महोदय गाजीपुर के द्वारा प्रतियोगिता का समापन किया गया , जिसमें खिलाड़ियो का अनुशासन उच्च कोटि का रहा । इस प्रतियोगिता को सकुशल सम्पन्न कराने में हमारे गाजीपुर के एकलव्य एकेडमी जमानियां के निर्णायक मण्डल का अभूतपूर्व योगदान रहा है, जिसमें जनपद गाजीपुर ने कुल 175 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त कर चल बैजन्ती प्राप्त किया तथा जनपद भदोही नें कुल 170 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं महिला वर्ग में गाजीपुर ने कुल 193 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं जनपद आजमगढ़ नें कुल 139 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया । मुख्य अतिथि महोदय के समक्ष 30*50 मीटर मिक्स टीम प्रतियोगिता करायी गयी जिसमें मुख्य आरक्षी जितेन्द्र यादव जनपद गाजीपुर को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ, आरक्षी राजित यादव जनपद भदोही ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग मिक्स में महिला आंकाक्षा त्रिपाठी ने प्रथम व महिला आरक्षी दीपा सिंह द्वितीय स्थान प्राप्त किया । पुलिस अधीक्षक गाजीपुर डाँ0 ईरज राजा ने प्रतियोगिता में शामिल हुए सभी खिलाडियों के खेल की प्रशंसा करते हुए सभी टीमों को आशीर्वचन दिये तथा समापन सेरोमनी में सभी टीमों ने मार्च पास्ट किया मार्च पास्ट के बाद  वाराणसी जोन की 12वीं आर्चरी (महिला/पुरुष) प्रतियोगिता वर्ष-2025  के समापन की घोषणा की गयी । इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण महोदय एवं क्षेत्राधिकारी नगर/लाईन, प्रतिसार निरीक्षक गाजीपुर व निरीक्षक गीता राय तथा अन्य अधि0/कर्मचारीगण  उपस्थित रहे ।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

आमघाट शीतला काली मंदिर पर 7 अप्रैल को भव्य महाभंडारे का होगा आयोजन

गाज़ीपुर। आमघाट में मां शीतला काली मंदिर पुनर्निर्माण के उपरांत  दिनांक 23.3.2025 दिन शुक्रवार को …