गाजीपुर पुलिस लाइन की तीन मंजिला इमारत से सोमवार की रात गिरने से एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई। मौत किन परिस्थितियों में हुई और रात को तीसरी मंजिले पर पुलिस कर्मी कैसे पहुंची जानकारी नहीं हो पा रही है। मिर्जापुर जनपद के भैंसा बाजार कच्छवा निवासी विजय दुबे 2011 में आरक्षी पद पर भर्ती हुए थे। वर्तमान में करंडा थाने में क्यूआरटी (क्विक रेस्पांस टीम) ड्यूटी में तैनात थे और पुलिस लाइन में मौजूद थे। रात दस बजे अचानक पुलिस लाइन के तीन मंजिला भवन के छत से नीचे गिर गए। आनन-फानन उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होने पर एसपी डॉ. ईरज राजा, एएसपी सिटी ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी हासिल किए और मृत सिपाही के परिवार के लोगों को खबर किए। मृत सिपाही की दो बेटियां और एक बेटा है। एएसपी सिटी ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिवार के लोगों को खबर कर दिया गया है। पुलिस लाइन में उन्हे पुलिस अधीक्षक ने पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
