Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / जमाल इंटरप्राइजेज गाजीपुर के ट्रेडिंग ऑफिस और गोदाम का हुआ भव्य उद्घाटन

जमाल इंटरप्राइजेज गाजीपुर के ट्रेडिंग ऑफिस और गोदाम का हुआ भव्य उद्घाटन

गाजीपुर। जमाल इंटरप्राइजेज गाजीपुर के ट्रेडिंग ऑफिस और गोदाम का उद्घाटन हुआ। जमाल इंटरप्राइजेज सीताराम कटरा अंधऊ बायपास बकुलियापुर के मालिक नदीम जमाल और नफ़ीसुल हसन ने बताया कि जमाल इंटरप्राइजेज एक ट्रेडिंग फर्म है जो कैंपा कोला कोल्डड्रिंक,लहौरी जीरा कोल्ड ड्रिंक और नमस्ते इंडिया आइसक्रीम की डिस्ट्रीब्यूटर फर्म है जिसे पूरे जिले में ट्रेडिंग करनी है।जो आने वाली गर्मियों में गाजीपुर के जिले के लोगों की गर्मियों में प्यास को बुझाने में योगदान देगी। इस फर्म का उद्घाटन जिले के प्रमुख समाजसेवी अहमर जमाल की पुत्री मिस आमना जमाल ने किया और मुख्य अतिथि श्री दीपक सिंह नमस्ते इंडिया आइसक्रीम ने कहा कि जिले के आइसक्रीम विक्रेताओं को एक बेहतर सर्विस देने के लिए यह संस्था दृढ़ संकल्पित है और नमस्ते इंडिया आइसक्रीम भारत की सबसे स्वादिष्ट आइसक्रीम है।अगर एक बार आपने ये आइस क्रीम खाया तो इसके अनूठे स्वाद को भूल नहीं पाएंगे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

जखनियां फद्दुपर मार्ग एवं रामसिंहपुर मोड़ सिखड़ी मार्ग के चौड़ीकरण के लिए क्षेत्रवासियो ने सौंपा पत्रक

गाजीपुर। जखनियां फद्दुपर मार्ग एवं रामसिंहपुर मोड़ सिखड़ी मार्ग के चौड़ीकरण के साथ पुनर्निर्माण कराने …