गाजीपुर। जायसवाल TVS, महाराजगंज में बुद्धवार को नई TVS Apache RTR 160 4V USD की भव्य लॉन्चिंग का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में बाइक प्रेमियों और ग्राहकों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन जायसवाल TVS के एमडी सुभीत जायसवाल और TVS के टेरिटरी मैनेजर आदित्य नारायण पाठक द्वारा किया गया। इस अवसर पर आदित्य नारायण पाठक ने बताया कि नई अपाचे बेस्ट-इन-क्लास टेक्नोलॉजी और पावरफुल परफॉर्मेंस के साथ आती है, जिसमें प्रमुख फीचर्स शामिल हैं।
USD फ्रंट सस्पेंशन – बेहतरीन कंट्रोल और स्मूथ राइड के लिए
ब्लूटूथ कनेक्टिविटी – स्मार्टफोन से कनेक्ट होकर राइड को और बेहतर बनाएं
160cc का दमदार इंजन – अधिक पावर और माइलेज के साथ
राइड मोड्स (स्ट्रीट, स्पोर्ट, रेन) – हर परिस्थिति में बेहतर राइडिंग अनुभव
आकर्षक डिज़ाइन और प्रीमियम ग्राफिक्स – युवा राइडर्स की पहली पसंद
इस मौके पर जायसवाल TVS के एमडी सुभीत जायसवाल ने कहा, “हमें गर्व है कि हम अपने ग्राहकों के लिए TVS की सबसे उन्नत बाइक पेश कर रहे हैं। Apache RTR 160 4V USD युवा राइडर्स की पहली पसंद है और इसे ग्राहकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।” लॉन्च इवेंट में बाइक की 21 यूनिट्स की बुकिंग और डिलीवरी की गई, जिससे बाइक की लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है। TVS से सर्विस इंजीनियर प्रिंस कुमार मद्देशिया ने बताया कि ग्राहकों के लिए इस अवसर पर फ्री इंजन हेल्थ चेकअप, टेस्ट राइड्स और विशेष ऑफर्स भी उपलब्ध कराए गए। Apache RTR 160 4V पहले ही सेगमेंट में राइडर्स की पहली पसंद बन चुकी है और इसका नया अवतार शानदार प्रतिक्रिया प्राप्त कर रहा है। इस अवसर पर जायसवाल TVS से प्रमोद, मनोहर, विजय, अभिषेक, कंचन, रवि तथा नरेंद्र ने ग्राहको का स्वागत किया।