Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / एक बार फिर विपक्ष घुटनों पर, जिला पंचायत गाजीपुर की बैठक में 125 करोड़ रुपए का बजट सर्वसम्मति से पास

एक बार फिर विपक्ष घुटनों पर, जिला पंचायत गाजीपुर की बैठक में 125 करोड़ रुपए का बजट सर्वसम्मति से पास

गाजीपुर। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला पंचायत, गाजीपुर की सामान्य बैठक सपना सिंह, अध्यक्ष, जिला पंचायत, गाजीपुर की अध्यक्षता में समय 11:00 बजे दिन से आरम्भ हुयी। अध्यक्ष की अनुमति से अपर मुख्य अधिकारी द्वारा पिछली बैठक दिनांक 05.03.2024 की कार्यवाही सदन के समक्ष पढ़कर सुनाया गया, जिसपर उपस्थित सभी सदस्यगण द्वारा पिछली बैठक की कार्यवाही की सर्वसम्मति से पुष्टि की गयी। चर्चा के दौरान सदस्यगण द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 की पुनरीक्षित बजट प्रारम्भिक अवशेष को मिलाकर कुल 716682002.00 का पुनरीक्षित बजट पारित किया गया तथा वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट अनुमान प्रारम्भिक अवशेष को मिलाकर कुल रू0-1254036121.00 सदन द्वारा सर्वसम्मति से पारित किया गया। जिला पंचायत की लाईसेंस शुल्क से सम्बन्धित उपविधि में संशोधन करने के लिए कुछ शर्तों के साथ सदन द्वारा स्वीकृति प्रदान की गयी। वित्तीय वर्ष 2024-25 की अनुपूरक कार्ययोजना के अनुमोदन की स्वीकृति सर्वसम्मति से सदन द्वारा स्वीकृति प्रदान की गयी। वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु विभव एवं सम्पत्ति कर की सूची को अनुमोदन प्रदान किया गया। आई०जी०आर०एस० के अन्तर्गत प्राप्त जनपद स्तर पर सड़क निर्माण हेतु तथा शासन स्तर से प्राप्त याचिका समितियों एवं अन्य प्राप्त प्रस्तावों पर कार्य कराये जाने हेतु सदस्यों द्वारा असहमति प्रदान की गयी। जिला पंचायत, गाजीपुर द्वारा प्रबंधाधीन चोचकपुर मेले के संचालन को जारी रखने की अनुमति प्रदान की गयी। जिला पंचायत, गाजीपुर द्वारा प्रबंधाधीन मुहम्मदाबाद एवं जमानियों मोड़ बस स्टैण्ड पर शुल्क वसूली नीलामी के माध्यम से कराये जाने की स्वीकृति सदन द्वारा पारित किया गया। जिला पंचायत, गाजीपुर द्वारा निर्मित दुकानों के आवंटन/किराया से सम्बन्धित प्रस्तावित उपविधि के अनुमोदन की स्वीकृति सदन द्वारा सर्वसम्मति से प्रदान की गयी। जनपद के विकास कार्यों की चर्चा के दौरान सदस्यगण द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी, गाजीपुर से जनपद के स्वास्थ्य व्यवस्था की समस्याओं को निराकरण करने हेतु अपील की गयी, जिसपर मुख्य चिकित्साधिकारी, गाजीपुर द्वारा समस्याओं के निराकरण हेतु सदन में आश्वासन दिया गया। जल शक्ति मिशन की परियोजनाओं के चलते खोदी गयी सड़कों के मरम्मत कराये जाने की मांग सदस्यगण द्वारा मुख्य विकास अधिकारी, गाजीपुर से की गयी। विद्युत संबंधी जनपद की समस्याओं के निराकरण हेंतु त्वरित निदान किये जाने की मांग सदस्यगण द्वारा सदन में की गयी। बैठक में सपना सिंह, अध्यक्ष, जिला पंचायत, गाजीपुर, अफजाल अंसारी सांसद, गाजीपुर, ओम प्रकाश सिंह विधायक, जमानियाँ, बेदी राम विधायक, जखनियाँ, प्रमुख, सीता सिंह, ब्लॉक मरदह, सदस्य, फेकू यादव, बसंत सिंह यादव, आकाश सिंह यादव, नरेन्द्र यादव, नरेन्द्र राव, शशि प्रकाश सिंह, अभय प्रकाश सिंह, शैलेन्द्र सिंह, रेखा भट्ट, निशा यादव, अजय कुमार आदि सदस्यगण उपस्थित रहें। अन्त में अध्यक्ष द्वारा उपस्थित सांसद, विधायकगण एवं सदस्यगण का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बैठक की समाप्ति की घोषणा की गयी।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

उत्‍तर प्रदेश पुलिस भर्ती गाजीपुर पुलिस लाईन में 22  अप्रैल से 3 मई तक होगा चिकित्‍सा परीक्षण

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ द्वारा “आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों …