Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यालय में मनाया गया गणतंत्र दिवस

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यालय में मनाया गया गणतंत्र दिवस

गाजीपुर। टैक्सी स्टैंड स्थित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) विभाग कार्यालय में 26 जनवरी, 2025 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया गया। इस विशेष दिन पर ABVP के कार्यकर्ताओं ने देश की आज़ादी और संविधान की अहमियत को सम्मानित किया। मुख्य रूप से इस कार्यक्रम में ABVP के गाजीपुर नगर अध्यक्ष आनंद सिंह, विपुल तिवारी, शिवांशु शुक्ला, ईशान पॉल, शाश्वत सिंह, राहुल, जावेद, आदित्य, बृजेश, मनीष, राजेश और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने ध्वजारोहण के साथ भारतीय लोकतंत्र की मजबूत नींव और स्वतंत्रता के महत्व को स्वीकार करते हुए एकता और अखंडता का संकल्प लिया। आनंद सिंह ने अपने संबोधन में कहा, “गणतंत्र दिवस हमारे देश की स्वतंत्रता और हमारे संविधान के महत्व को दर्शाता है। यह दिन हमें एकजुट होने और राष्ट्र की सेवा में अपनी जिम्मेदारियों को निभाने की प्रेरणा देता है।” कार्यक्रम में ABVP के कार्यकर्ताओं ने देशभक्ति के नारे लगाए और समर्पण एवं संघर्ष की भावना को प्रकट किया। उन्होंने यह भी कहा कि विद्यार्थी परिषद देश की युवा शक्ति को जागरूक करने और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाने के लिए सदैव तत्पर है। यह आयोजन ABVP के कार्यकर्ताओं के उत्साह और देशप्रेम को प्रदर्शित करने के साथ-साथ, उनकी एकजुटता और सशक्त समाज निर्माण की दिशा में कदम बढ़ाने की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

जखनियां फद्दुपर मार्ग एवं रामसिंहपुर मोड़ सिखड़ी मार्ग के चौड़ीकरण के लिए क्षेत्रवासियो ने सौंपा पत्रक

गाजीपुर। जखनियां फद्दुपर मार्ग एवं रामसिंहपुर मोड़ सिखड़ी मार्ग के चौड़ीकरण के साथ पुनर्निर्माण कराने …