गाजीपुर। देश के 76वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर जनपद के एन.वाई. सुहासिनी मल्टीप्लेक्स के प्रांगण में एन० वाई० सिनेमाज, रोटरी क्लब, इनर व्हील क्लब, राष्ट्रीय साक्षरता मिशन आईटी एजुकेशन, गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन तथा क्रिकेट परफॉरमेंस सेण्टर द्वारा सामूहिक ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब गाजीपुर के अध्यक्ष रो० चंद्रेश्वर प्रसाद चौबे, रोटरी सचिव रो० बरुन कुमार अग्रवाल तथा इनर व्हील अध्यक्षा विनीता सिंह एवं इनर व्हील सचिव राजश्री सिंह, जी.डी.सी.ए. के मुख्य संरक्षक व आर.एस.एम.आई.टी. के चेयरमैन संजीव कुमार सिंह, एन.वाई.सिनेमा प्रबन्धक लवकुश, व सी.पी.सी. अध्यक्ष वैभव सिंह के कर-कमलों द्वारा 11:00 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। ध्वजारोहण के उपरांत एन० वाई० सिनेमाज के कर्मचारियों तथा बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया | इस अवसर पर कार्यक्रम में शामिल अतिथिगण को मिष्ठान का वितरण किया गया | मिष्ठान वितरण के बाद सभी के लिए सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था की गई थी। इस अवसर पर रोटरी क्लब गाजीपुर के अध्यक्ष रो० चंद्रेश्वर प्रसाद चौबे, सचिव रो० बरुन कुमार अग्रवाल एवं डायरेक्टर क्लब सर्विसेज संजीव कुमार सिंह के अतिरिक्त रो० विनीता सिंह, रो० डॉ० उमेश चन्द्र राय, रो० सी.पी.चौबे, रो० असित सेठ, रो० विनय कुमार सिंह, रो० संतोष कुमार वर्मा, रो० राजेश सिंह, रो० संजर नासिर, रो० अजय सर्राफ, रो० रमेश रस्तोगी, रो० श्रवण कुमार सिंह, वैभव सिंह तथा इनर व्हील क्लब के तरफ से अध्यक्षा विनीता सिंह व सचिव राजश्री सिंह के अतिरिक्त मंजू सेठ, सुमन सर्राफ, रूबी संजर, साक्षी जयसवाल, डॉ० नामिषा जयसवाल, प्रीति रस्तोगी एवं आर.एस.एम.आई.टी. (राष्ट्रीय साक्षरता मिशन आईटी एजुकेशन) के चेयरमैन संजीव कुमार सिंह के अतिरिक्त विनीता सिंह, वैभव सिंह रोहित जयसवाल, आकांक्षा श्रीवास्तव, नाजिश एवं अभ्यर्थियों सहित एनवाई सिनेमाज के सिनेमा प्रबन्धक लवकुश कुमार के अतिरिक्त सुशील तिवारी, अमित केसरी, अभिषेक तिवारी, उपेन्द्र, अंजलि तिवारी, आयुष, राज, सुखनंदन, सोनी, मो० सकील व ज्ञानचन्द्र, नरेन्द्र सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी तथा जी.डी.सी.ए. तथा सी.पी.सी. के अध्यक्ष वैभव सिंह, रंजन सिंह, ज्ञानशील त्रिपाठी ,सुभाष छान गुजराती ,कमलेश गुजराती , सुमित गुजराती सहित संस्था के खिलाड़ी तथा बच्चे व स्थानीय लोग उपस्थित थे।
