Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / पुलिस अधीक्षक डा. ईरज राजा सहित आठ पुलिस के जवान गणतंत्र दिवस पर होंगे सम्मानित

पुलिस अधीक्षक डा. ईरज राजा सहित आठ पुलिस के जवान गणतंत्र दिवस पर होंगे सम्मानित

गाजीपुर। 76वें गणतंत्र दिवस 2025 के अवसर पर पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा उल्लेखनीय एवं असाधारण कार्यों हेतु जनपद गाजीपुर के पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को प्रदत्त प्रशंसा चिन्ह एवं सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह निम्नवत हैं-

  1. पुलिस अधीक्षक गाजीपुर डॉ0 ईरज राजा को शौर्य के आधार पर पुलिस महानिदेशक का प्रशंसा चिन्ह (प्लैटिनम )
  2. निरीक्षक राम सजन नगर को शौर्य के आधार पर पुलिस महानिदेशक का प्रशंसा चिन्ह (सिल्वर)
  3. उप निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह को शौर्य के आधार पर पुलिस महानिदेशक का प्रशंसा चिन्ह (सिल्वर)
  4. उप निरीक्षक पन्नीलाल को शौर्य के आधार पर पुलिस महानिदेशक का प्रशंसा चिन्ह (सिल्वर )
  5. हेड कांस्टेबल धनंजय सिंह को शौर्य के आधार पर पुलिस महानिदेशक का प्रशंसा चिन्ह (सिल्वर )
  6. हेड कांस्टेबल राजेश कुमार (112095680) को शौर्य के आधार पर पुलिस महानिदेशक का प्रशंसा चिन्ह (सिल्वर)
  7. हेड कांस्टेबल राजेश कुमार (112304371) को शौर्य के आधार पर पुलिस महानिदेशक का प्रशंसा चिन्ह (सिल्वर )
  8. उप निरीक्षक प्रदीप कुमार मिश्र को सेवा अभिलेख के आधार पर पुलिस महानिदेशक द्वारा सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह प्रदान किया गया।

 

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: हरी खाद में ढैंचा के प्रयोग से रासायनिक उर्वरकों पर निर्भरता होगी कम – डॉ. नरेन्द्र प्रताप

गाजीपुर। ढैंचा एक हरी खाद वाली फसल है जिसका प्रयोग मुख्य रूप से मिट्टी की …