Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जयंती पर सड़क सुरक्षा को लेकर जिलाधिकारी गाजीपुर ने दिलाई शपथ

नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जयंती पर सड़क सुरक्षा को लेकर जिलाधिकारी गाजीपुर ने दिलाई शपथ

गाजीपुर। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह दिनांक 01 जनवरी से 31 जनवरी 2025 के अन्तर्गत आज दिनांक 23.01.2025 को नेता जी सुबाष चन्द्र बोस के जयन्ती के अवसर पर मानव श्रंृखला सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन महुआबाग में परिवहन विभाग द्वारा किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने यातायात नियमों का पालन करने के लिए उपस्थित व्यक्तियों एवं स्कूली बच्चों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। जिलाधिकारी ने नेता जी सुबाष चन्द्र बोस को नमन करते हुए कहा कि  नेता जी का आवाह्न था कि ‘‘तुम मुझे खुन दो मै तुम्हे आजादी दुंगा‘‘ जिससे बहुत से युवा प्रभावित होकर स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े एवं देश की आजादी में अपना योगदान दियें, आप लोग भी उनके जीवन से प्रेरणा लें। उन्होने कहा कि बच्चे एवं युवा देश के परिर्वतन कर्ता होते है और आज ज्यादातर दुर्घटनाएं सड़क पर इसलिए हो रही है क्योंकि ज्यादा लोग सड़क सुरक्षा नियमों का पालन नहीं कर हरें। उन्होने उपस्थित व्यक्तियो एवं स्कूली बच्चों से अपिल कि की आज आप लोग 18 वर्ष के बाद ही गाड़ी चलाये, बिना हेलमेट के गाड़ी न चलाये एवं अपने आस पास के लोगो को भी जागरूक करें की बिना हेलमेट गाड़ी न चलाये। मौके पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 दिनेश कुमार, सहायक सम्भागीय पविहन अधिकारी आर सी श्रीवास्तव, जिला विद्यालय निरीक्षक, विद्यालय के शिक्षक, छात्र/छात्रायें एवं अन्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

अवैध शीरा के व्यापार में दो गिरफ्तार

गाजीपुर। जिला आबकारी अधिकारी राजेश त्रिपाठी ने बताया है कि अभिसूचना के आधार पर दिनांक …