गाजीपुर। मनिहारी ब्लॉक के ग्राम बाकरचक पोस्ट पहितिया में ज्योति फाउंडेशन के तत्वावधान में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं दवा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ दिव्यांग संजय यादव, पुत्र रामविलास यादव द्वारा फीता काटकर किया गया।इस स्वास्थ्य शिविर में महर्षि विश्वामित्र मेडिकल कॉलेज, गाजीपुर के डॉक्टरों की टीम ने भाग लिया। इसमें ईएनटी विभाग के अध्यक्ष डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ. अतुल यादव, डॉ. पूर्णिमा यादव एवं डॉ. आशुतोष कुमार शामिल रहे। इसके अलावा, पहितिया पीएचसी के डॉ. यशवंत चौहान तथा मोबाइल मेडिकल यूनिट की टीम से डॉ. अनुपम यादव, फार्मासिस्ट प्रियांशु यादव और दो स्टाफ नर्सों ने भी अपनी सेवाएं दीं। इस मौके पर गाजीपुर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एसएन राय भी मौजूद रहे।स्वास्थ्य शिविर में कुल 110 मरीजों की जांच की गई, जिन्हें निशुल्क दवा, रक्त जांच और फेफड़ों की जांच की सुविधा दी गई। शिविर के सफल आयोजन में ज्योति फाउंडेशन के अध्यक्ष सर्वेश कुमार त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष अजय दुबे, रितेश पाण्डेय, विशाल कुमार, रामाश्रय, अवनीश, पवन, शोभा, लव, रानूशविता, नीतीश आदि लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराकर उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने का प्रयास किया गया। उपस्थित लोगों ने ज्योति फाउंडेशन के इस प्रयास की सराहना की।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
एएमएच हॉस्पिटल बहरियाबाद-गाजीपुर में लगा जांच कैम्प
गाजीपुर। एएमएच हॉस्पिटल बहरियाबाद में ख्यातिलब्ध डायग्नोस्टिक सेंटर डॉ. लालपैथ लैब की तरफ से ब्लड …