Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / पीजी कालेज गाजीपुर में एलएलबी, बीसीए एवं बीबीए विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं जारी, दो नकलची पकड़ायें

पीजी कालेज गाजीपुर में एलएलबी, बीसीए एवं बीबीए विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं जारी, दो नकलची पकड़ायें

गाजीपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर की एलएलबी, बीसीए एवं बीबीए विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं 17 जनवरी से सकुशल सम्पादित हो रही है। इस आशय की सूचना देते हुए पी० जी० कॉलेज, गाजीपुर के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि स्नातक एलएलबी, बीसीए एवं बीबीए विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं इस बार दो पाली में हो रही है। जिनमें प्रथम सेमेस्टर सुबह दस से दोपहर एक बजे तक, पंचम सेमेस्टर दोपहर दो बजे से सायं पांच बजे तक सम्पादित हो रही है। प्राचार्य प्रोफेसर पाण्डेय ने बताया कि इसके साथ ही संबंधित सेमेस्टर में कैरी फॉरवार्ड छात्र-छात्राओं की बैक पेपर एवं श्रेणी सुधार की परीक्षाएं साथ-साथ चलती रहेगी। सुबह की पाली में दो नकलची को विश्वविद्यालय के नियमों के अनुसार कार्रवाई करते हुए रिस्टीकेट किया गया। यह दोनों छात्र अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए परीक्षा हाल में पाए गए थे। प्राचार्य प्रोफेसर पाण्डेय ने कहा कि विश्वविद्यालय की परीक्षा मानक अनुसार कराई जा रही है। आंतरिक उड़ाका दल गेट पर ही छात्र-छात्राओं के दाखिल होने के साथ ही उनकी जांच कर रहा है। किसी भी तरीके के अनफेयर मिंस (अनुचित साधन) के प्रयोग करते हुए पाए जाने वाले छात्र छात्राओं के खिलाफ विश्वविद्यालय के नियमों के अनुसार कार्रवाई  सुनिश्चित की जा रही है। एलएलबी परीक्षा की शाम की पाली में पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा में कुल 171, बीसीए दोनो पालियों में 677 उपस्थित एवं 76 अनुपस्थिति रहे।वहीं दोनो पालियों में बीबीए के 180 मौजूद रहे व आठ अनुपस्थित रहे।एलएलबी की सुबह की पाली में 342 उपस्थित रहे एवं 68 अनुपस्थित रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: माय भारत-युवा कार्यक्रम के 400 मी. के दौड़ में रवि यादव प्रथम

गाजीपुर। नेहरू युवा केंद्र, माय भारत ,युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान …