गाजीपुर। सनबीम स्कूल महाराजगंज गाजीपुर के प्रांगण मे सोमवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत छात्रों को शपथ दिलाई गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एआरटीओ रमेश चन्द्र श्रीवास्तव थे । उनके साथ-साथ पीटीओ लव कुमार सिंह, बडे़ बाबू राजेश सिंह एवं विनय कुमार यादव गाजीपुर उपस्थित थे । जिन्होनें छात्रों को सड़क, परिवहन व यातायात के नियमों के बारें में जानकारी देते हुए उन्हे सड़क पर चलने के नियमों का शपथ भी दिलाई । छात्रों को इस मौके पर बताया गया कि वे खुद अपने व परिवार के सगे-सम्बन्धियों को यातायात नियम के बारे मे जानकारी देंगे। नियमों का पालन करने से दुर्घटना से बचा जा सकता है। जैसें सीट बेल्ट और हेलमेट का जरूर इस्तेमाल करें, ट्रैफिक सिग्नल का पालन करें, ओवर स्पीडिंग से बचें, शराब पीकर गाड़ी न चलाएं, मोबाइल फोन के इस्तेमाल से बचें बिना लाइसेंस के गाड़ी न चलाये। इस मौके पर विद्यालय के चेयरमैन के पी सिंह, डायरेक्टर नवीन सिंह, प्रवीण सिंह, प्रधानाचार्या अर्चना कुमारी, उप प्रधानाचार्या तहसीन आब्दि, एडमिनिस्ट्रेटिव सरोन जालान, को-आर्डिनेटर सानिया, सिदरा और सुभ्दा के साथ समस्त अध्यापकगण, कर्मचारी व कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थी उपस्थित रहे।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: माय भारत-युवा कार्यक्रम के 400 मी. के दौड़ में रवि यादव प्रथम
गाजीपुर। नेहरू युवा केंद्र, माय भारत ,युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान …