गाजीपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा गाजीपुर की एक आवश्यक बैठक महासभा के कोषाध्यक्ष विजय प्रकाश श्रीवास्तव के सुहवल स्थित आवास पर, रेवतीपुर में ब्लाक अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव के आवास पर और ढढ़नी में रजनीश श्रीवास्तव के आवास पर सम्पन्न हुई। इन बैठकों मे दिनांक 23मार्च को लंका मैदान मे आयोजित वृहद कायस्थ समागम कार्यक्रम को सफल बनाने पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी। इन बैठकों मे जिलाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव ने जानकारी देते बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देश के पूर्व केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री सुबोधकांत सहाय होंगे तथा इनके अलावा बतौर अतिथि स्वामी चक्रपाणि महाराज, कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मुकेश श्रीवास्तव, राष्ट्रीय महामंत्री विश्व विमोहन कुलश्रेष्ठ, प्रदेश अध्यक्ष डॉ इन्द्रसेन श्रीवास्तव, बी एच यू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव लखनऊ विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पुर्व अध्यक्ष रमेश चंद्र श्रीवास्तव तथा पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन एवं भाजपा के पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चन्द्र श्रीवास्तव जी भी इस कार्यक्रम मे उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा। इस कार्यक्रम मे भारी संख्या मे कायस्थ शामिल होकर अपनी एकता और ताकत का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि विकास की कुंजी सत्ता के हाथों में होती है, जब तक सत्ता मे भागीदारी नही होगी समाज के विकास की कल्पना बेमानी। सत्ता मे भागीदारी पाने के लिए संघर्ष करने की आवश्यक्ता है ,घर बैठकर कुछ हासिल होने वाला नही है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल लगातार कायस्थ समाज को हासियें पर ढकेलने की कर रहे है साजिश । हमें उनकी साजिश से सावधान होने की जरूरत है। उन्होंने डॉ सुभाष चन्द्र बोस, लाल बहादुर शास्त्री की संदिग्ध परिस्थितियों मे हुई मौत की चर्चा करते हुए कहा कि आखिर हमारे ही नेताओ की संदिग्ध परिस्थितियों मे मौत क्यूं । उन्होने सूचना प्रसारण मंत्री रहे रविशंकर प्रसाद की केन्द्रीय मंत्रीमंडल से हुई बर्खास्तगी की चर्चा करते हुए भाजपा नेतृत्व पर सवाल उठाते हुए पूछा कि आखिर इस फैसले के पीछे कौन सी ताकत काम कर रही थी। आखिर क्या दोष था रविशंकर प्रसाद जी का ? कायस्थ समाज यह जानना चाहता है ।उन्होंने कहा कि हमारे नेतृत्व को लगातार मिटाने की हो रही है साजिश। हम सबको हो रही इन सियासी साजिशों से सावधान रहने की जरूरत। उन्होंने कहा आईये 23मार्च को लंका मैदान मे बड़ी तादात मे शामिल होकर अपने खिलाफ साजिश रचने वाली इन ताकतों का करारा जवाब दें। उन्होंने बैठक मे उपस्थित सभी कार्यकर्ताओ एवं चित्रांश बन्धुओं से इस कार्यक्रम की तैयारी मे तन मन धन से जुटने का आह्वान किया। इस बैठक मे मुख्य रूप से अशोक कुमार श्रीवास्तव, अनिल कुमार श्रीवास्तव, रजनीश श्रीवास्तव,सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव,कृष्ण मोहन श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, परमानंद श्रीवास्तव,मोहनलाल श्रीवास्तव,मनीष श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव, बब्लू श्रीवास्तव, मोहनलाल श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे। इस बैठक की अध्यक्ष जिलाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव और संचालन जिला महामंत्री अरूण सहाय ने किया।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: माय भारत-युवा कार्यक्रम के 400 मी. के दौड़ में रवि यादव प्रथम
गाजीपुर। नेहरू युवा केंद्र, माय भारत ,युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान …