Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / डालिम्स सनबीम गांधीनगर में एक्सपीरिएंटीएल लर्निंग विषय पर ट्रेनिंग का हुआ आयोजन

डालिम्स सनबीम गांधीनगर में एक्सपीरिएंटीएल लर्निंग विषय पर ट्रेनिंग का हुआ आयोजन

गाजीपुर। सीबीएसई के क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज के तत्वावधान में डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर गाजीपुर के प्रांगण में एक्सपीरिएंटीएल लर्निंग विषय पर दो दिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें सीबीएसई के क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज के अंतर्गत वाराणसी, चंदौली एवं कौशांबी के सी बी एस सी विद्यालयों के शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया ।कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य प्रशिक्षक प्रधानाचार्य अंबिका प्रसाद गौड़ वाराणसी व सलिल कुमार श्रीवास्तव प्रधानाचार्य गोरखपुर, डॉ प्रेरणा राय, प्रधानाचार्या डालिम्स गांधीनगर ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अंबिका प्रसाद गौड़ ने बताया कि इस ट्रेनिंग का मुख्य मकसद शिक्षकों को एक्टिव लर्निंग के सिद्धातों से अवगत कराना एवं ऐसी तकनीकी बताना जिससे बच्चों का इन्वॉल्वमेंट पढ़ाई में बना रहे।उंन्होने बताया कि अध्यापको को यह चाहिए कि बच्चों का स्वयं अध्ययन करे वह किस दिशा की तरफ जा सकता है और उसी कसगेटर में जाने के लिए प्रेरित करे।बच्चों को कोई भी विषय को रटवाने के बजाय उसे स्वयं करने के लिए दें जिससे वे गहराई तक समझ सके।इसके अलावा बच्चों में शारीरिक गतिविधियों को बढ़ाये जिससे उनके दिमाग का विकास हो सके और शारीरिक क्षमता में वृद्धि हो सके ।इस अवसर पर अमित राय, शिव आदित्य मिश्रा, नेहा राय, मधुलिका सिंह, जय प्रकाश गुप्ता, प्रीति सिंह, शिव सागर सिंह, अजीत कुमार, नमो नारायण पांडेय आदि लगभग 70 शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षुओं का स्वागत प्रधानाचार्य डॉ प्रेरणा राय और धन्यवाद निदेशक हर्ष राय ने ज्ञापित किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: माय भारत-युवा कार्यक्रम के 400 मी. के दौड़ में रवि यादव प्रथम

गाजीपुर। नेहरू युवा केंद्र, माय भारत ,युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान …