Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर: मिनी नंदनी कृषक समृद्धि योजना में 4 लाभार्थियों का हुआ चयन

गाजीपुर: मिनी नंदनी कृषक समृद्धि योजना में 4 लाभार्थियों का हुआ चयन

गाजीपुर! नन्द बाबा दुग्ध मिशन अन्तर्गत मिनी नंदनी कृषक समृद्धि योजना में 04 लाभार्थियों का चयन दिनांक 15.01.2025 को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ई-लाटरी से किया गया। नन्द बाबा दुग्ध मिशन अंतर्गत गौवंशीय पशुओं के नस्ल सुधार व दुग्ध उत्पादकता बढ़ने के लिए यह महत्वांकाक्षी योजना चलाई जा रही है। योजना की कुल लागत 23.60 लाख रूपये है। इसमें 15 प्रतिशत लाभार्थी अंश व 35 प्रतिशत बैंक से ऋण एवं 50 प्रतिशत यानी 11.80 लाख सरकार अनुदान देगी। मिनी नन्दनी कृषक समृद्धि योजना में 10 स्वदेशी उन्नत नस्ल की गोवंश-(साहिवाल, गिर, थारपाकर) का क्रय प्रदेश के बाहर से यथा- यथा सम्भव उस नस्ल के ब्रिडिंग ट्रैक्ट से ही किया जायेगा जनपद में 04 इकाई की स्थापना का लक्ष्य है इसके सापेक्ष 58 लोगों ने आवेदन किया था। मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य की अध्यक्षता में गठित जनपद स्तरीय चयन समिति ने ई-लाटरी से आवेदकों की मौजूदगी में चयन किया गया। इसमें विनोद कुमार यादव निवासी खालिसपुर, आशीष यादव निवासी नूरपुर, मुबारकपुर, प्रमोद यादव निवासी बुढ़नपुर एवं रमाशंकर पाण्डेय निवासी चह अब्दुल रहमान का चयन किया गया। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 ए0के शाही द्वारा चयनित आवेदकों को चयन पत्र वितरित किया गया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: माय भारत-युवा कार्यक्रम के 400 मी. के दौड़ में रवि यादव प्रथम

गाजीपुर। नेहरू युवा केंद्र, माय भारत ,युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान …