गाजीपुर। नेहरु युवा केंद्र ,माय भारत ,युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान मे सड़क सुरक्षा सप्ताह 17 जनवरी से प्रारंभ होकर 23 जनवरी तक संपन्न होगा। प्रशिक्षण के उपरांतशहर स्थित व्यस्ततम चौराहा लंका पर स्वयंसेवकों को यातायात नियंत्रण हेतु जागरूकता अभियान चलाया । ट्रैफिक पुलिस की सहायता से नेहरू युवा केंद्र के स्वयं सेवकों ने दो पहिया चालकों से अनुरोध किया कि वे सदैव हेलमेट लगाकर ही चले। मोटर साइकिल पर चालक सहित 2 ही यात्री बैठे। वैन में बैठे सभी यात्री सीट बेल्ट अवश्य लगाए। इस अवसर पर मनीष त्रिपाठी टी एस आई, दिवाकर कुमार एचएसएचसीटी ,गजराज सिंह , कालीचरण चौहान ,पूर्व युवा मंडल अध्यक्ष रायपुर, विजयपाल पीआरडी, कल्पना मंडल अध्यक्ष सदर पश्चिम एवं अन्य युवा मंडल के पदाधिकारी, एन एन एस के स्वयं सेवक उपस्थित रहे।अंत में नेहरू युवा केंद्र की पूर्व एन वाई वी सुमन बिंद ने आयोजन में सहयोग करने वाले सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
