Breaking News
Home / खेल / नेहरु स्टेडियम में 20 जनवरी को होगा कुश्ती, हैण्डबाल का ट्रायल

नेहरु स्टेडियम में 20 जनवरी को होगा कुश्ती, हैण्डबाल का ट्रायल

गाजीपुर। जिला क्रीड़ा अधिकारी अरविन्द्र यादव ने बताया है कि जिला खेल कार्यालय गाजीपुर के तत्वाधान में जूनियर बालकों की हैण्डबाल खेल एवं सीनियर पुरुषों की कुश्ती खेल का जिला स्तरीय चयन/ट्रायल्स दिनांक 20-01-2025 को प्रातः 10.00 बजे से नेहरु स्टेडियम गोराबाजार गाजीपुर के प्रांगण में किया जाना सुनिश्चित हुआ है, इच्छुक बालक अपनी प्रविष्टि उक्त खेलो में दिनांक 20-01-2025 को प्रातः 09.30 बजे तक दे सकते है साथही पात्रता प्रमाण पत्र फोटोयुक्त व प्रधानाचार्य से प्रमाणित आयु प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड साथ में लाना अनिवार्य होगा, प्रवेश निःशुल्क होगा । हैण्डबाल खेल में जूनियर बालको की जन्मतिथि 01-01-2005 के बाद या उसके पश्चात की हो । कुश्ती खेल में सीनियर पुरुषों की भारवर्ग – फ्री स्टाइल भारवर्ग- 57,61,65,70,74,79,88,92,97,125 किग्रा0, ग्रीको रोमन भारवर्ग- 55,60,63,67,72,77,82,87,97,130 किग्रा0।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: माय भारत-युवा कार्यक्रम के 400 मी. के दौड़ में रवि यादव प्रथम

गाजीपुर। नेहरू युवा केंद्र, माय भारत ,युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान …