Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / हंगामा के बीच जिला पंचायत गाजीपुर की बैठक निरस्त

हंगामा के बीच जिला पंचायत गाजीपुर की बैठक निरस्त

गाजीपुर। पिछले एक माह से जिला पंचायत सदस्‍यों की बैठक और धरना प्रदर्शन के बाद शुक्रवार को जिला पंचायत की बैठक सभागार में हुई। बैठक में जिला पंचायत सदस्‍यों ने अपनी मांगों को लेकर जोरदार हंगामा किया। जिला पंचायत अध्‍यक्ष और उपस्थित अधिकारीगण सदस्‍यों के मांग के संदर्भ में समुचित जवाब नही दे पाये जिसके चलते हंगामा और बढ़ गया। बैठक में जो एजेंडा रखे गये थे पत्रावली के साथ नही थे जिसपर सदस्‍यों ने नाराजगी व्‍यक्त करते हुए काफी विरोध किया। सभी सदस्‍यों के विरोध को देखते हुए जिला पंचायत सपना सिंह ने बैठक को निरस्‍त कर दिया और सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि अगली बैठक में पत्रावली के साथ एजेंडा रखें। बैठक में गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी, विधायक डा. वीरेंद्र यादव, विधायक जैकिशन साहू, विधायक शोएब उर्फ मन्‍नू अंसारी, विधायक बेदी राम, ब्‍लाक प्रमुख अवधेश राय, ब्‍लाक प्रमुख राहुल राय, जिला पंचायत सदस्‍य नरेंद्र यादव, नरेंद्र राव, नीतेश, बाबर, शेखसना, उदल राजभर, राजेंद्र, पारस यादव, मटरु, देवेंद्र यादव, शिवपूजन, अनिल कन्‍नौजिया, फेकू यादव, आदि लोग मौजूद थे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

मां दुलेश्वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्सुपुर गाजीपुर के सौजन्य से रेवतीपुर में 26 जनवरी को लगेगा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर

गाजीपुर। मां दुलेश्‍वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्‍सुपुर गाजीपुर के सौजन्‍य से रेवतीपुर, भीखमदेव पट्टी में …